
भारतीय महिला हाॅकी टीम की हार पर घर के बाहर फोडे पटाखे
खिलाडी के भाई ने कराया गांव के तीन युवकों पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हाॅकी टीम की हार के बाद बुधवार को टीम की खिलाडी वंदना कटारिया के घर के बाद कुछ युवकों द्वारा अतिशबाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला हाॅकी टीम खिलाडी के भाई की ओर से गांव के ही तीन युवकों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गाली गलोच व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। जबकि नामजद दो आरोपियों सहित अन्य फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है।
सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हाॅकी टीम को अजेंटीना ने 2-1 से हरा दिया। जिसको लेकर भारतीय महिला हाॅकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया निवासी गांव रोशनाबाद सिड़कुल हरिद्वार के घर के बाहर गांव के ही कुछ युवकों ने अतिशबाजी करते हुए हंगामा किया गया। जिसपर खिलाडी के परिजनों द्वारा विरोध किया गया। आरोप हैं कि युवकों ने वंदना कटारिया के परिवार के साथ गाली गलोच करते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
जिसके सम्बंध में भारतीय महिला हाॅकी टीम की खिलाडी वंदना कटारिया के भाई चन्द्र शेखर कटारिया पुत्र नाहर सिंह कटारिया की ओर से तीन युवकों सुमित चौहान पुत्र स्व. धन सिंह निवासी नवोदय नगर सिड़कुल, अकुंरपाल और विजय पाल पुत्रगण टीटूपाल निवासीगण गांव रोशनाबाद सिड़कुल को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत की गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गाली गलोच व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी विजय पाल पुत्र टीटूपाल को मुखबिर की सूचना पर गुरूवार की सुबह रोशनाबाद स्टेडियम गेट के पास से गिरफ्रतार कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश करते हुए अन्य अज्ञात की पहचान करने में जुटी है।