
आपातकालीन कक्ष से लेकर मोर्चरी तक किया निरीक्षण
इमारत पर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी नाराजगी की प्रकट
लीना बनौधा
हरिद्वार। जिलाधिकारी ने बुधवार को जिला अस्तपाल में औचक निरीक्षण किया। डीएम के अचानक जिला अस्पताल पहुंचने की भनक लगते ही चिकित्सकों व स्टाॅफ में हड़कम्प मच गया। डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता के साथ मोर्चरी, आपातकालीन कक्ष, शौचालय, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउड कक्ष, वार्ड, ओटी आदि का निरीक्षण किया।
डीएम ने जिला अस्पताल की इमारत की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी नाराजगी प्रकट की और उसके सुधार की जरूरत पर बल दिया। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय अचानक ने अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा के साथ अचानक बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम के लाव लश्कर के जिला अस्पताल पहुंचने की भनक किसी को नहीं लगी। लेकिन जैसे ही डीम के औचक निरीक्षक की जानकारी जिला अस्पताल चिकित्सकों व स्टाॅफ को लगी तो हड़कम्प मच गया।
सूचना पर पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता तत्काल अपने कार्यालय से डीएम के पास पहुंचे। जहां डीएम के लाव लश्कर ने पीएमएस के साथ आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउड कक्ष, शौचालय, जनरल वार्ड सहित मोर्चरी आदि का निरीक्षण किया। डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली दवाओं, खाने और चिकित्सकों के व्यवहार और की जानकारी ली और उनको होने वाली परेशानी के सम्बंध् में भी जानकारी जुटाई। जरनल वार्ड में एक बैड पर बैड शीट को लेकर कुछ शिकायत मरीज द्वारा डीएम से की गयी। जिसको डीएम ने पीएमएस को तत्काल सुधार के निर्देश दिये।
डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। लेकिन जिला अस्पताल की इमारत को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है। जिसके सम्बंध् में डीएम ने पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता को गुरूवार को होने जा रही जिला अस्पताल की प्रबंधन समिति की बैठक में इमारत के सम्बंध् में प्रस्ताव रखने के निर्देश दिये है।
बता दें कि जिलाधिकारी जिला अस्पताल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष है और पीएमएस महामंत्री। पीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता ने बताया कि डीएम विनय शंकर पाण्डेय जी द्वारा औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने बरीकी से आपातकालीन कक्ष से लेकर मोर्चरी तक निरीक्षण किया। लेकिन उन्होंने अस्पताल की इमारत की हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। जिला अस्तपाल के प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में गुरूवार को होने जा रही है। जिसमें गत वर्ष की रिपोर्ट और आगामी वर्ष की योजना पर चर्चा करते हुए खाका तैयार किया जाएगा। जिसमें जिला अस्पताल की इमारत पर भी गहनता चर्चा करते हुए उसके सुधार पर अमल किया जाएगा।