पीडिता ने कराया कोर्ट के जरिये रानीपुर में मुकदमा
छह साल प्रेम प्रसंग के चलते की थी मन्दिर में शादी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। छह सालों तक प्रेस प्रंसग के चलते मन्दिर में शादी के बाद मोबाइल दुकान के नाम पर पांच लाख की डिमांड को लेकर उत्पीड़न का मामला पीडिता ने कोर्ट के आदेश पर रानीपुर में दर्ज कराया है। जबकि दोनों पक्षों के बीच का मामला गांव की पंचायत से होकर महिला हैल्पलाइन काउसलिंग तक चक्कर लगा चुका है। आरोप हैं कि लड़के पक्ष की ओर दोनों जगह युवती को ससम्मान रखने की बात कही जा चुकी है। लेकिन उसके बावजूद दूसरे पक्ष के अडियल रवैया के चलते पीडिता ने इंसाफ के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस ने कोई के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।
कोतवाली रानीपुर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आकांक्षा पत्नी नीशू कुमार पुत्री अर्जुन सिंह निवासी सेक्टर-5 भेल रानीपुर हरिद्वार ने कोर्ट के आदेश पर तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसका नीशू कुमार पुत्र हेमराज निवासी ग्राम भदोला, झक्काकी रायपुर बिजनौर यूपी से छह सालों तक चले प्रेम प्रंसग के चलते दोनों ने 28 अगस्त 20 को शिव मन्दिर व जिला एंव सत्र न्यायालय में शादी का रजिस्ट्रेेशन भी कराया था। शादी ने उसको नीशू ने समझाते हुए कहा था कि उसने प्रेम विवाह परिवार की बिना मर्जी के किया है। इसलिए परिवार को मनाने के लिए कुछ समय चाहिए उसके बाद वह बरात लेकर उसके घर आयेगा। उसने नीशू की बातों पर यकीन करते हुए उसके परिवार की रजामंदी का इंतजार करने लगी।
नीशू कोटद्वार में कोरियर कार्यालय में काम करता है इसलिए वहीं पर वह किराये पर रहता है। नीशू उसको अक्सर किराये के मकान पर बुलाकर अपने पास 4-5 दिन रखता था। आरोप है कि नवम्बर 2020 से नीशू ने अचानक उससे पांच लाख रुपये की डिमांड कर दी और बोला कि वह मोबाइल की दुकान खोलना चाहता है। जब उसने नीशू को समझाने का प्रयास किया और अपने मायके की माली हालत की जानकारी दी। जिसपर नीशू भडक गया और बोला अगर वह पांच लाख नहीं लाकर देगी तो वह उसको नहीं अपनाएगा। इसी दौरान 18 नवम्बर 20 को पता चला कि नीशू ने किसी ओर लडकी से रिश्ता कर लिया है।
जिसपर उसने नीशू से सम्पर्क कर ऐसा रोकने का प्रयास किया तो उसने पांच लाख लेकर आओ वरना वह जहां अच्छा दहेज मिलेगा वह वहीं पर शादी करेगा। आरोप हैं कि जब उसने उसके परिजनों से सम्पर्क किया तो नीशू के परिवार ने उसको अपनाने से साफ इंकार करते हुए उसके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने उससे कहा कि यदि रुपये नहीं मिले तो वह उसे अपनी पत्नी स्वीकार नहीं करेगा। जिसके बाद उसने नीशू के परिजनों से बात की गई उन्होंने उसके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपनाने से साफ इंकार कर दिया। जब मामला समाज के मौजिजों में पहुंचा तो गांव में पंचायत के बाद 15 दिसम्बर 20 को नीशू के परिजन उसको ले गये।
लेकिन नीशू ने अपने किराये के मकान में ले जाकर उसके साथ फिर से पांच लाख की डिमांड को लेकर मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। जिससे घबरा कर वह 19 दिसंबर 2020 को अपने मायके वापस आ गई। आरोप है कि 20 दिसंबर 2020 को आंकाक्षा के ससुराल वाले उसके मायके आए और गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। जिसकी शिकायत उसके द्वारा 23 दिसम्बर 20 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीएम से की गयी।
मामला महिला हैल्प लाइन पहुंचा, जहां पर दोनों पक्षों में समझौता कराया गया। जहां पर नीशू के परिजनों ने अश्वासन दिया कि जल्द ही वह आंकाशा को ससम्मान बारात के साथ विदा कर ले जाएगे। लेकिन नहीं आये और जब सम्पर्क किया गया तो वहीं व्यवहार उनके प्रति अपनाया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति नीशू, ससुर हेमराज, सास बीना देवी, ननद निशा निवासी ग्राम भदोला, झक्काकी थाना रायपुर जिला बिजनौर यूपी के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
