
पति-पत्नी के बीच कुछ समय से चल रहा थी अनबन
एक सप्ताह से दोनों रह रहे थे अलग-अलग
साले ने किया था दोनों के बीच समझौते का प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पति तेज धारदार हथियार से सरेआम पत्नी की गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों सहित मृतका के भाई से जानकारी ली। पुलिस अभी घटना स्थल पर ही जांच में जुटी है। बताया जा रहा हैं कि करीब एक सप्ताह से पति-पत्नी बीच अनबन होने से अलग-अलग रह रहे थे।
सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि शनिवार की रात राज कुमार पत्नी राजेश उम्र करीब 27 वर्ष निवासी लखीमपुर खीरी यूपी हाल हेतमपुर रोशनाबाद सिड़कुल की उसके पति ने तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आसपास सहित मौके पर मौजूद मृतका के भाई से जानकारी ली। पूछताछ के दौरान मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन राज कुमारी और उसके पति राजेश के बीच किसी बात को लेकर कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था। जिसकारण दोनों एक सप्ताह से अलग-अलग रह रहे थे। पति उसकी बहन को खर्चा भी नहीं दे रहा था।
जिसकी जानकारी उसके मिलने पर वह दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव को समाप्त कराने के लिए आया था। उसने राजेश को फोन कर अपनी बहन के कमरे पर बुलाया। जब राजेश उसकी बहन राजकुमारी के कमरे पर पहुंचा। जहां पर दोनों के बीच विवाद को लेकर बातचीत शुरू हुई तो राजेश तेश में आ गया और गाली गलोच करने लगा तो उसने उसका विरोध् किया। जिसपर राजेश ने अपने साथ लाये तेज धारदार हथियार निकालकर उसको मारने का प्रयास किया।
जिसपर वह अपनी जान बचाने के लिए कमरे से बाहर की ओर दौडा, इसी दौरान उसकी बहन भी उसको बचाने के लिए दौडी। लेकिन राजेश उसको पकड नहीं सका और वापस लौटते ही पीछे आ रही बहन का गला रेत का हत्या कर फरार हो गया। पुलिस पत्नी के हत्यारोपी की तलाश में सम्भावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।