
दिल्ली से हरिद्वार आते वक्त एप्प के जरिये बुक की थी कार
वैगनार कार, दो मोबाइल, लैपटाॅप सहित अन्य समान ले उड़ा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भाजपा नेता के बेटे को दिल्ली से हरिद्वार आते वक्त बीएलए कार एप्प के जरिये कार बुक कराने वाला युवक नशीली फ्रूटी पीलाकर वैेगनार कार, दो मोबाइल, लैपटाॅप और महत्वपूर्ण दस्तावेज ले उड़ा। बताया जा रहा हैं कि जहर खुरानी युवक नशे की हालत में भाजपा नेता के बेटे को ज्वालापुर क्षेत्र स्थित हाईवे पर झाडियों में फैक कर फरार हो गया। अचेत युवक को उपचार के लिए कनखल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर युवक के होश में आने पर पिता की ओर से अज्ञात के खिलाफ ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों सहित सर्विलांस के आधार पर जहर खुरानी की तलाश में जुट गयी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि विष्णु शर्मा पुत्र स्व. पूरण चन्द्र शर्मा निवासी वैष्णवी आपटमेंट कनखल ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसका बेटा शिवम शर्मा 23 जुलाई की देर शाम अपनी वैगनार कार से दिल्ली से हरिद्वार आते बीएसए कार एप्प के जरिय एक युवक ने नोएडा से हरिद्वार के लिए कार बुक की। जब देर रात शिवम शर्मा ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र मेें प्रवेश किया, इसी दौरान नोएडा से कार में सवार हुए युवक ने पीने के लिए फू्टी दी। जिसको पीते ही शिवम को नशा छाने लगा और जब वह पूरी तरह नशे में हो गया। तभी मौका देखकर कार में सवार युवक ने हाईवे पर झाडियों के पास कार को रूकवा कर नशे की हालत में शिवम को झाडियों में फैंक कर कार, दो मोबाइल, लैपटाॅप और कई दस्तावेज लेकर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपी की शिनाख्त करते हुए तलाश शुरू कर दी है।