
हत्यारोपी को शरण देने वाले सहित तीन गिरफ्रतार
तमंचा, जिंदा कारतूस व खून से सनी टी-शर्ट बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल और सीआईयू की संयुक्त टीम ने चार दिन पूर्व घर में सोते हुए प्राॅपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनमें एक हत्यारोपी को अपने घर में शरण देने का आरोपी है। टीम ने हत्यारोेपी की निशानदेही से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, खून से सनी टी-शर्ट बरामद की है। प्राॅपर्टी डीलर की हत्या अपमान का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम देना कबूला है।
इस खुलासे की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदेई कृष्णराज एस ने गुरूवार को रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को राजबाला पत्नी स्वर्गीय रविद्र उर्फ बबलू निवासी जमालपुर कनखल में तहरीर देकर अपने पति की हत्या में पैनल्टी उर्फ शिव कुमार उर्फ मामा और विनोद शर्मा को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। प्राॅपर्टी डीलर की हत्या के खुलासे के लिए कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। हत्या के खुलासे के लिए सीआईयू को भी लगाया गया। पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल के पास एक युवक हाथ में तमंचा लेकर जाते हुए देखा गया।
पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम हत्यारोपियों की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की गयी, लेकिन हत्यारोपी पुलिस को चकमा देने में काम रहे। इसी दौरान 21 जुलाई की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि प्राॅपोर्टी डीलर की हत्यारोपी पैनल्टी उर्फ शिवकुमार उर्फ मामा लक्सर पुरकाजी होते हुए मुजफ्रफरनगर भागने की फिराक में हैं जिसको जियापोता तिराहा के पास देखा गया है। एसएसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने बिना वक्त गंवाये हत्यारोपी पैनल्टी उर्फ शिवकुमार उर्फ मामा को रात लक्सर रोड पुलिया से दबोच लिया। टीम आरोपी को पकड कर कनखल थाने लेकर पहुची, जहां पर पूछताछ के दौरान हत्यारोपी पैनल्टी उर्फ शिवकुमार उर्फ मामा पुत्र डालचंद निवासी लद्दावाला कंबल वाली गली चंद्र टाॅकीज के सामने कोतवाली नगर मुजफ्रफरनगर उत्तर प्रदेश ने खुलासा किया कि 18 जुलाई को रविंद्र उर्फ बबलू ने फोन कर ज्वालापुर मंडी में सुखपाल की दुकान पर उसे व विनोद शर्मा को बुलाया था।
जहां पर उनके पहुंचने पर उन्होंने सुखपाल, नाथीराम आदि के साथ मिलकर मारपीट की थी। क्योंकि दो दिन पूर्व उसका सुखपाल के पल्लेदारों के साथ झगड़ा हुआ था और विनोद का सुखपाल से पैसों का लेन-देन था। रविन्द्र व सुखपाल ने उनको मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना में उनको अपमान महसूस हुआ और इसी अपमान का बदला लेने के लिए उसने और विनोद ने रविन्द्र उर्फ बबलू को ठिकाने मन बना लिया। विनोद शर्मा ने अपनी कार से तमंचा निकालकर दिया और रात को रविन्द्र के घर के पास छोडा। उसने रविन्द्र उर्फ बबलू के घर पहुंचकर सोते हुए रविन्द्र के सिर पर गोली मारकर भाग गया। और जमालपुर में ही अपने मित्र धर्मेन्द्र के घर पहुंचकर शरण ली। उसने तमंचा व खून से सनी टी-शर्ट दोस्त धर्मेन्द्र के घर पर ही छुपा दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस व सीआईयू टीम ने हत्यारोपी की निशानदेही से धर्मेन्द्र पुत्र फूल सिंह निवासी जमालपुर कनखल के घर पर छापा मारकर गिरफ्रतार करते हुए घर से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व खून से सनी टी-शर्ट बरामद कर ली। पुलिस टीम ने विनोद शर्मा पुत्र राम निवासी शर्मा निवासी जमालपुर की तलाश करते हुए उसको जमालपुर रेलवे फाटक के पास से दबोच लिया। हत्या के मुख्य आरोपी पैनल्टी उर्फ शिव कुमार उर्फ मामा के खिलाफ पूर्व में कनखल और मुजफ्रफरनगर में मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद उनको न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी ने हत्या का खुलासा करने वाले टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह सहित खुलासा करने वाली टीम मौजूद रही।