
पार्षद बना रहा परिवारों पर भाजपा में शामिल होने के लिए दबाब
नाली नहीं खोलने पर दी विधवा ने आत्मदाह की चेतावनी
आधा दर्जन से अधिक परिवारों के घरो में पानी ही पानी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दो दिन हुई बारिश से आर्यनगर के आधा दर्जन घरों में पानी घुस जाने से काफी नुकसान झेल रहे आधा दर्जन परिवारों ने कहा है कि अगर उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नही हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर आत्मदाह कर लेंगे। सर्वाधिक पीड़ित विधवा महिला पार्वती नेगी, माकपा नेता वीेके सिंह सहित कई पीड़ित लोगों ने मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा में शामिल नहीं होने का खामियाजा हम भुगत रहे है।
उन्होंने बताया कि करीब दो माह पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान स्थानीय भाजपा पार्षद एवं उनके तीन चार समर्थकों द्वारा नाली को बंद करा दिया। निर्माण के दौरान नाली बंद करने का विरोध् किये जाने को अनसुना कर दिया। आरोप हैं कि भाजपा पार्षद द्वारा भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन शामिल होने से इनकार करने का खामियाजा आधा दर्जन से अधिक परिवार भुगतने को मजबूर है। पिछले दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के कारण इन परिवारों के घरों में पानी घुस जाने से काफी नुकसान हो गया, लेकिन इन परिवारों की पीड़ा का समाधान फिलहाल होता नजर नही आ रहा है।
पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व लोक निर्माण विभाग के दो अधिकारी मौके पर पहुंचकर नाली खोलने का प्रयास करने लगे, लेकिन स्थानीय भाजपा पार्षद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समर्थकों द्वारा नाला खोलने नहीं दिया जा रहा है। विधवा महिला ने कहा कि इस समस्या को लेकर उन्होने जिलाधिकारी को पत्र देकर समाधान की गुहार लगाई, लेकिन समस्या का समाधान नही हो रहा है। पिछले दो दिनों से जारी बारिश के कारण घरों में पानी के घुसने से काफी नुकसान हो चुका है।
चेतावनी दी कि अगर समस्या का शीघ्र समाधान नही हुआ तो वे जिलाधिकारी कार्यालय पर पीड़ित परिवारों के साथ धरना देकर आत्मदाह करने को विवश होंगे। वार्ता के दौरान तेजस्वी गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, कृपाल शर्मा सहित कई मौजूद रहे।