
गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने वाले 23 पर हुई कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आपरेशन मर्यादा के अंतर्गत हरकी पौड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों पर हुड़दंग मचाते हरियाणा के नौ युवकों को दबोचा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग चालान किया है। वहीं गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने वाले 23 लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की गयी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि रविवार की रात को हरकी पौडी क्षेत्र स्थित मालवीय द्वीप घाट पर तीर्थनगरी की गरिमा से खिलवाड करते हुए हरियाणा के कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे थे। जिनको कुछ लोगों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन हुड़दंगी नहीं माने और हुड़दंग जारी रखा। जिसकी सूचना मिलते ही हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूडी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हुड़दंग मचाने वाले नौ युवकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने तीर्थनगरी की गरिमा के विपरित आचरण करने वाले युवकों छोटा पुत्र इंदर निवासी ग्राम गढ़ी मलूक थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, दीपक पुत्र महावीर निवासी जमा बड़ी थाना हंसी जिला हिसार हरियाणा, दिनेश पुत्र सुखवीर निवासी बडेसर थाना भवानी खेड़ा जिला भिवानी हरियाणा, सुरेश पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम खंडा थाना मुहाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा, अजय पुत्र राजेंद्र निवासी का संधि थाना गुहाना जिला सोनीपत हरियाणा, संदीप पुत्र दलबीर निवासी उपरोक्त, रवि पुत्र पवन कुमार, राजीव पुत्रा अंगूर चंद और दीपक कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासीगण ग्राम डाबला थाना सदर यमुनानगर हरियाणा के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया गया। वहीं हरकी पौडी क्षेत्र के गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने वाले 23 लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की गयी है।
पुलिस ने स्पष्ट किया हैं कि किसी भी कीमत पर तीर्थनगरी की गरिमा से किसी को खिलवाड नहीं करने दिया जाएगा और भविष्य में भी पुलिस को हुड़दगियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।