पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने क्रेन की मदद से बचाया
मजदूरों की जान बचाने पर जनता ने की सराहना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रविवार की तड़के श्यामपुर क्षेत्र में पीलीनदी के बीच टापू में फंसे चार मजदूरों को रेस्क्यू किया गया। मजदूरों को सकुशल टापू से बहार निकालने पर जनता ने पुलिस और एसडीआरएफ की सराहना की है।
श्यामपुर एसओ अनिल चौहान ने बताया कि क्षेत्र में पीलीनदी पर एनएचएआई का पुल निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते चार मजदूर रात को नदी के टापू पर सो गये। लेकिन तेज बरसात के चलते नदी का अचानक जल स्तर बढ गया और चारों मजदूर टापू पर ही फंस गये। टापू पर फंसे मजदूरों ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचा दिया। जिसकी सूचना उनको तड़के करीब 6 बजे मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद एसडीआरएफ और कट्राॅल रूम को मामले से अवगत कराया। सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों को टापू से रेस्क्यू शुरू कर दिया।
बरसात के चलते नदी का जल स्तर लगातार बढते जाने से मजदूरों की जान पर संकट गहराता गया। जिसपर पुलिस और एसडीआरएफ ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए एक क्रेन को मौके पर मांगाया गया। जिसके माध्यम से टापू पर फंसे चारों मजदूरों को रेस्क्यू शुरू किया गया। पुलिस और एसडीआरएफ के प्रयास सफल रहा और एक-एक कर चारों मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। पुलिस और एसडीआरएफ के रेस्क्यू को देखने के लिए क्षेत्र व राहगिरों का तांता लग गया। टापू पर फंसे चारों मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिए जाने पर वहां मौजूद लोगों ने टीम के कार्य की सराहना की।
पुलिस ने मूलाधार बरसात को देखते हुए नदी तट पर बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए अपील की। टापू से रेस्क्यू किये गये मजदूरों में सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश, सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश, फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश और शोएब पुत्र हसनैन निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश शामिल रहे। मजदूरों ने भी जान की जान बचाने के लिए पुलिस और एसडीआरएफ का शुक्रिया किया।



