
पुलिस में कांवडियों को रोकने की पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
कांवड मेला स्थगित होने पर एसएसपी ने ली अधिकारियों की बैठक
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने कांवड मेला वर्ष 2021 स्थगित किये जाने के सम्बन्ध् में जनपद के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक पुलिस लाइन्स रोशनाबाद हरिद्वार स्थित सभागार ली। जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदेंई कृष्णराज एस ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण तीसरी लहर से आम जनता की जान की सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कांवड मेला 2021 स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। कांवड मेला में देश के कोने-कोने से शिव भक्तों का हरिद्वार आवागमन रहता है। सरकार के निर्णय के पालन हेतु प्रशासन से समन्वय स्थापित कर समस्त आवश्यक तैयारियां कर बार्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त करेंगे। तथा शासन द्वारा निर्गत आदेशों के अनुरुप कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें। सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त स्थगन आदेश के सम्बन्ध् में व्यापक प्रचार प्रसार करें।
उन्होंने एसपी क्राइम, एसपी ग्रामीण व एसपी सिटी को निर्देशित किया कि वह समय से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों से बार्डर मीटिंग आयोजित करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज करने की कार्यवाही के बाद पार्किंग स्थलों का समय से चयन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करे। और उक्त स्थलों पर पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया जाए। बार्डर प्वाइंट्स पर अनुभवी पुलिस अध्किारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए।