
एक सप्ताह के भीतर दर्ज मुकदमें वापस नहीं हुए तो होगा आंदोलन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं आल इंडिया सैनी सभा के सरंक्षक साहब सिंह सैनी ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाब सैनी समाज के लोगों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। लेकिन ऐसा किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा। जिस तरिके से प्रशासन ने रविवार को फेरूपुर गांव में सैनी समाज के लोगों द्वारा आल इंडिया सैनी सभा के तत्वाधान में आयोजित सैनी जागृति कार्यक्रम किया गया और प्रशासन ने सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाब में आयोजको को खिलाफ आपदा प्रबंधन में मुकदमा दर्ज कर सिद्ध कर दिया है कि वास्तव में भाजपा सैनी समाज के लामबंद होने से घबरा गयी है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने ने कहा कि जिला प्रशासन को भाजपा व कांग्रेस सहित आम पार्टी के कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ नजर नहीं आती, उनके खिलाफ प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता। चाहे भाजपा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हरकी पौडी पर गंगा पूजन हो या फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आरटीपीसीआर टेस्ट घोटाले को लेकर सुभाष घाट स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय के बाद प्रदर्शन हो या फिर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के सिंहद्वार स्थित होटल में कार्यक्रम में जुटने वाली भीड हो। इन कार्यक्रमों में प्रशासन को जुटने वाली भीड़ नजर नहीं आयी। जबकि वहां पर उम्मीद से अधिक भीड़ जुटी और सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल नहीं रखा गया। प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की।
उन्होंने कहा कि सैनी समाज का समाज उत्थान के लिए आयोजित कार्यक्रम में भीड नजर आयी। जबकि वहां पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया था। लेकिर सत्ता पक्ष के लोगों को सैनी समाज के लोगों का संगठित होना नागावार लगा और प्रशासन पर दबाब बनाकर आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर सैनी समाज के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए तो उसके बाद सैनी समाज बड़ा आंदोलन तय करने की रणनीति तय करेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
प्रेसवार्ता के दौरान आल इंडिया सैनी समाज कके जिलाध्यक्ष इंजीनियर करण सिंह सैनी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शुभम सैनी, सुशील सैनी, अमित सैनी आदि मौजूद रहे।