
लीना बनौधा
हरिद्वार। करीब तीन दशक पहले सिने अभिनेता दिलीप कुमार तीर्थनगरी में भ्रमण करने पहुचे थे, मकसद तीथनगरी का भ्रमण नही, बल्कि राजनीतिक पैरवी के इरादे थे। दरअसल 90वें के दशक में विधानसभा चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने दिलीप कुमार यहा पहुचे थे। वह निर्दलीय उम्मीदवार अमजल नवाज खान उर्फ बिल्लू भाई के चुनाव में प्रचार करने यहा पहुचे थे। कई नुक्कड़ सभाओं को सम्बोंधित करने के बाद वे स्थानीय एक होटल में पत्रकारों से भी वार्ता करते हुए कई मुददों पर बात-चीत की थी।
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले अजमल नवाज खान उर्फ बिल्लू खान के पिता आजाद हिद फौज के सिपाही एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के करीबी थे। तत्कालीन यूपी जिस समय हरिद्वार जनपद में उस समय तीन विधान सभा क्षेत्र ही हुआ करता था। उसमें से हरिद्वार विधान सभा से अजमल नवाज खान के निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर विधान सभा पहुचना चाहते थे।
अजमल नवाज खान के समर्थन में सिने अभिनेता दिलीप कुमार ने यहा पहुचकर कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं के जरिये लोगों से समर्थन की अपील की थी। दिनभर दिलीप कुमार ने चुनावी अभियान को परवान देते हुए समर्थन करने की अपील करते रहे। बाद में वे पत्रकारों से एक स्थानीय होटल में मिले थे,जहां पर उन्होने बड़ी बेवाकी से हर मुददे पर वार्ता करते हुए सवालों के जबाव दिये थे। हलांकि अजमल नवाज चुनाव हार गये थे। वर्तमान समय में अजमल नवाज का आवास एथल गांव में है।