
रेडक्राॅस सचिव डाॅ. नरेश चौधरी अपनी टीम के साथ जुटे
लीना बनौधा
हरिद्वार। ऋषिकुल सेंटर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को सेंटर पर ही बिना लाइन पर लगे हुए, पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज एवं वरिष्ठ नागरिकों को द्वितीय डोज लगाने का क्रम जारी है। जिससे लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्सुकता दिख रही है। ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर डा0 नरेश चैध्री एवं रेड क्राॅस स्वयंसेवकों द्वारा लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगवाकर समाज में एक ऐसा संदेश दिया जा रहा है कि कोविड-19 वैक्सीन लगाने की व्यवस्था जो भारत सरकार, राज्य सरकार, जिला प्रशासन द्वारा की गयी है उसी का पालन करते हुए अपनी बारी आने पर कोविड-19 वैक्सीन सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लगवानी चाहिए।
रेडक्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर सभी लाभार्थियों को वैक्सीन डोज देने से पहले कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये प्रेरित करते हैं तथा साथ ही साथ सभी लाभार्थियों को विशेष रूप से संकल्प दिलाते हैं कि कोविड-19 गाइडलाइन पालन करना आवश्यक है। सभी लाभार्थियों को विशेष रूप से आहवान भी करते हैं कि आप सभी, जब वैक्सीन लगवाने के उपरान्त जन समाज में जाये तो समाज को अवश्य रूप से जागरूक करें कि कोविड-19 महामारी का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस हम सब को ग्रसित न कर दे इसलिये सभी को लापरवाही नहीं करनी है, मास्क का प्रयोग अवश्य करना है, सामाजिक दूरी का पालन करना है, हाथों को बार बार धोना है अथवा सैनिटाइज करना है एवं अपने घर एवं कार्यस्थल की सफाई रखनी हैं तथा भीडभाड वाले स्थानों पर अनावश्यक जाने से बचना है, विशेष संदेश ’’ दवाई भी और कडाई भी’’ का पालन स्वयं भी करना है एवं सम्पूर्ण जन समाज को भी पालन करने के लिए प्रेरित करना है।
स्वास्थ्य विभाग की तरपफ से डा0 नलिंद असवाल ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेड क्रास स्वयं सेवकों के सहयोग एवं उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्राॅस सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए प्रशंसा की। वैक्सीन लगवाने वालों में मुख्य रूप से श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा के श्रीमहंत रघुमुनि ने कोठारी महंत दामोदर दास के साथ ऋषिकुल सेन्टर पर पहुंचकर वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाई।
वैक्सीन डोज लगवाने वालों में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार अरोडा अपने परिवार सहित, यातायात पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय के पिता महेन्द्र नाथ राय, सहगल परिवार से श्रीमती तिलक कुमारी सहगल, श्रीमती वीना सहगल ने भी कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगवाकर समाज को संदेश दिया कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन की डोज वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अवश्य लगवायें और कोरोना महामारी से स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित करेें।
रेडक्राॅस स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा0 भावना जोशी, डा0 वैशाली, डा0 स्वप्निल, डा0 उर्मिला पांडे, पूनम, अनिरुद्ध नामदेव, सम्पदा कपूर, प्रतीक्षा, प्रदीप कुमार, राहुल पाण्डेय, वैशाली, अभिषेक गुप्ता, डा0 शैलजा, सलोनी ,शशांक प्रताप सिंह, दीपांशा, पृथा बसु, मयंक नेगी, आराधना सिंह, मेघा, दीपक, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, अंकित कुमार के द्वारा सक्रिय सहयोग रहा।