
टापू पर भैस चराने के दौरान फसे थे दोनों युवक
पुलिस की मदद से एनडीआरएफ टीम का रहा सफल आपरेशन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नदी पार टापू पर भैस चराने के दौरान शुक्रवार की शाम दो युवक अचानक गंगा जल स्तर बढने से फस गये। जिसकी जानकारी समय रहते वहां से निकले अन्य ग्रामीणों ने गांव में पहुंच कर दी। जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी आलाधिकारियों सहित एनडीआरएफ को दी गयी। ऋषिकेश से एनडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाते हुए दोनों युवकों को सकुशल निकाल लिया गया।
श्यामपुर एसओ अनिल चौहान नेे बताया कि गांव बाहरपीली श्यामपुर निवासी कुछ ग्रामीण बीती शाम को भैसों को चराने के लिए नदी पार टापू पर गये थे। इसी दौरान अचानक गंगा का जल स्तर बढ गया। जिसको देखकर जिन ग्रामीणों को तैरना आता था वह वहां से निकल आये। लेकिन दो युवकों हरून पुत्र रईस और प्रवीण पुत्र जगमोहन को तैरना नहीं आता था। इसलिए वह वहां पर फस गयेे, देखते ही देखते गंगा का जल स्तर काफी बढ गया। दोनों युवक लोगों की मदद और जल स्तर कम होने का इंतजार करने लगे। लेकिन जल स्तर में कोई कमी नहीं आयी और अंधेरा छाने लगा।
मामले की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण तट पर पहुंचने लगे और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए मामले से आलाधिकारियों सहित प्रशासन को अवगत कराया गया। सूचना पर तहसीलदार, ऋषिकेश से एनडीआरएफ टीम सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों युवको को टापू से निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। पुलिस की मदद से एनडीआरएफ टीम ने दोनों युवकों को सकुशल टापू से रेस्क्यू कर लिया गया।
जिसपर ग्रामीणों सहित युवकों के परिजनों ने पुलिस सहित एनडीआरएफ टीम का आभार जताया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से नदी में बढते जल स्तर को देखते हुए तट के किनारे बसे लोगों को सतर्क करते हुए उनको सुरक्षित स्थल पर जाने की सलाह दी गयी।