एक शराब तस्कर गिरफ्रतार, दूसरा आरोपी फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान सोमवार की रात राजा गार्डन तिराहा से छोटा हाथी वाहन में लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्रतार किया है। जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि बीती रात एसएसआई राजेन्द्र सिंह रावत सहयोगियों के साथ जगजीतपुर क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान राजा गार्डन तिराहा पर एक छोटा हाथी वाहन को चैकिंग के लिए रोका गया। लेकिन वाहन चालक ने रफ्रतार तेज करते हुए वाहन को भगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने छोटा हाथी को घेरकर कुछ ही दूरी पर रोक लिया।
इसी दौरान एक युवक वाहन से कूद कर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने एक को दबोच लिया। पुलिस ने वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब की दस पेटी बरामद की। पुलिस दबोचे गये आरोपी और वाहन को थाने लाया गया। जहां पर पूछताछ के दौरान शराब तस्कर ने अपना नाम जयपाल पुत्र किशन लाल निवासी बिल्केश्वर काॅलोनी कोतवाली नगर और फरार साथी का नाम सन्नी चौटाला पुत्र गुलशन चौटाला निवासी उपरोक्त बताते हुए खुलासा किया कि छोटा हाथी वाहन से तस्करी कर शराब हरिद्वार ले जायी जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
