
डीपीएस स्कूल में फीस जमा कर वापस लौटते वक्त हुई वारदात
चंद घण्टों में ही पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, एक फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। स्कूल में बच्चों की फीस जमाकर पैदल जा रही महिला से बाइक सवार तीन बदमाशों ने रास्ता रोक कर डरा धमका कर मोबाइल लूट कर फरार हो गये। भेल में दिनदहाडे हुई मोबाइल लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार बदमाशों के हुलिया जानकर उनको दबोचने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने चंद घण्टों के भीतर ही मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्रतार कर लिया। जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपियों से महिला से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि श्रीमती अंकिता शाह पत्नी सचिन शाह निवासी शिवालिकनगर रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि आज सुबह जब वह अपने बच्चों की फीस डीपीएस स्कूल में जमाकर वापस पैदल लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन लड़कों ने भेल सेक्टर-4 चौक पर रास्ता रोक लिया और उसको डरा धमका कर मोबाइल लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए बाइक सवार बदमाशों को दबोचने के लिए एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक विक्रम धामी, उप निरीक्षक कुंवार राम आर्य, कांस्टेबल सोहन राणा, कांस्टेबल प्रमोद गोस्वामी को सम्मिलित किया गया। पुलिस टीम ने पीडिता से बाइक सवार बदमाशों के हुलिये की जानकारी लेने के बाद तलाश शुरू की। घटना के चंद घण्टों बाद ही पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने भेल स्टेडियम के पीछे की रोड पर बाइक सवारों को देखा। जिनका पीछा करते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि एक बदमाश फरार होने मेें कामयाब रहा।
पुलिस टीम ने दबोचे गये बदमाशों से महिला से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली। पुलिस टीम बदमाशों को लेकर कोतवाली पहुुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आशुतोष पुत्र तोफा राम निवासी जगजीतपुर कनखल और जय शर्मा पुत्र रमा शंकर निवासी द्वारिका विहार फुटबाॅल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल और फरार साथी का नाम रवि खत्री बताते हुए महिला से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।