90 हजार की रकम जाने से बची, सेल का जताया आभार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट करने के नाम पर एक युवक से 90 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने समय रहते मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल से करने पर सेल ने आरोपी के खाते को फ्रिज करवाते हुए युवक की रकम को होल्ड कर ली गयी। युवक ने हजारों की नगदी बच जाने पर साइबर क्राइम सेल सहित एसएसपी का आभार व्यक्त किया है।
साइबर क्राइम सेल द्वारा प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि 25 मई को एक युवक यशपाल पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार निवासी जनपद हरिद्वार ने साइबर क्राइम सेल को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें पीडित ने बताया कि उसको संजय निवासी गुजरात नाम शख्स ने शेयर मार्केटिंग में धनराशि इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहा गया। जिसपर विश्वास करते हुए उसने संजय के बैंक खाते में 90 हजार जमा करवा दिये। लेकिन कुछ समय बाद संजय द्वारा उसको शेयर मार्केटिंग में काफी नुकसान होना बताकर उसको पांच लाख ओर जमा कराने के लिए कहा गया।
पीडित को ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ। संजय उसके बाद भी उसपर लगातार पैसा जमा कराने के लिए दबाव बनाता रहा। साइबर क्राइम सेल हरिद्वार ने पीडित की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के बैंक खाते को तत्काल फ्रिज करवाते हुए उसके बैंक खाते में 1,85,000 को होल्ड करवा दिया। जिसके बाद पीडित द्वारा जमा करवाई गयी 90 हजार की धनराशि को वापस खाते में करवा दिया गया। पीडित ने साइबर क्राइक सेल सहित एसएसपी हरिद्वार का आभार व्यक्त किया है।
