
बुजुर्ग, असहाय, दिव्यांगजनों को देखते हुए उठाया कदम
लीना बनौधा
हरिद्वार। कोरोना काल की दूसरी लहर मे कोविड से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जारी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु हरिपुर कलां के बिरलाफ़ार्म क्षेत्र से ग्राम पंचायत सदस्य हरिपुर कलां विनायक गिरी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश गौनियाल द्वारा हरिपुर ग्रामवासियों की सुविधा हेतु नि:शुल्क वाहन सेवा शुरू की गई। पंचायत सदस्य विनायक ने बताया कि हरिपुर कलां से रोजाना सैकड़ो लोगो को वैक्सीनेशन हेतु कभी इंटर कालेज हरिपुर तो कभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायवाला जाना पड़ता है। बढ़ती गर्मी के प्रकोप के साथ ही बुजुर्ग, असहाय, दिव्यांग जनों की सुविधा हेतु एक मारुति एवं दो ई रिक्शा के माध्यम से रोजाना इन लोगो को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाया व ले जाया जाएगा। वाहन को हरी झंडी दिखाकर मुख्यातिथि योगऋषि वामदेव संकल्प, महिला बाल विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज गिरी ने रवाना किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ राजे नेगी, विक्रांत शर्मा ,डॉ देवेंद्र, शशिशर्मा,संदीप डबराल उपस्थित थे।