संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की परिसर निदेशक से वार्ता
कर्मचारियों की मांगों को लेकर की चर्चा, परिसर निदेशक ने दिया भरोसा
लीना बनौधा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ और संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर परिसर निदेशक ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक विश्विद्यालय हरिद्वार डाॅ. अनूप गक्खड़ के साथ द्विपक्षीय वार्ता की गयी।
वार्ता के दौरान दैनिक पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को हटा दिया गया था और अभी तक नहीं रखा गया। उसके सम्बंध् में परिसर निदेशक ने जल्द ही वार्ता कर निस्तारण कर देने का भरोसा दिलाया है। कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को वैक्सीनेशन के लिए जल्द ही ऋषिकुल में कैम्प लगाने की भी बात कही गयी है। साथ ही कर्मचारी की रुकी हुई मेडिकल का वेतन जल्द निकालने का अनुरोध् किया गया।
कर्मचारियों के ए, सी, पी को लगाने के लिए तत्काल कार्यवाही के लिए कहा गया है। और सेवनिर्वत्ति कर्मचारियों के समस्त देयकों का भुगतान शीघ्र कराने की बात कही गयी है। परिसर निदेशक द्वारा शीघ्र समस्यओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह, उपशाखा अध्यक्ष छत्रापाल सिंह चौहान, मंत्री जयनारायण सिंह ने कहा कि अब एक प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र ही अपनी लंबित मांगों के लिए जिसके लिए कई दौरों की वार्ता लिखित और मौखिक की जा चुकी है किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इसके लिए जल्द ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलेगा। अगर निस्तारण ना हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चौहान, मंत्री जयनारायण सिंह, संघर्ष समिति के संयोजक केएन भट्ट, सचिव शिवनारायण सिंह, दीपक, दिनेश ठाकुर, मोहित मनोचा आदि मौजूद रहे।
