
पुलिस की छह टीमें व सीआईयू बदमाशों को ढूढ रही
करीब पचास संदिग्धों से हो चुकी पूछताछ, नतीजा शून्य
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दौलतपुर गांव में पड़ी डकैती को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पायी है। डकैती के खुलासे के लिए पुलिस की छह टीमें सहित सीआईयू जुटी है। और करीब पचास संदिग्ध लोगों से पूछताछ पुलिस कर चुकी है। उसके बावजूद पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस की एक टीम क्षेत्रा में ही डकैतों तक पहुंचने के लिए उनकी शिनाख्त के सुराग जुटाने में जुटी है। जबकि अन्य टीमों को प्रदेश के अन्य जनपदों, यूपी, हरियाणा, पंजाब भेजा गया है। अभी तक बदमाश पुलिस की दस टीमों व सीआईयू पर भारी पड़ते नजर आ रहे है। संसाधनों से लैस पुलिस टीम डकैतों को दबोचने के लिए हाथ पैर मार रही है। वहीं पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही डकैती का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।
बताते चले कि 17 मई की रात को बहादराबाद क्षेत्र स्थित दौलतपुर गांव में देर रात हथियारबंद नौ बदमाशों ने पेड के सहारे छत पर चढकर ग्रामीण संदीप गिरि के मकान में दाखिल होकर परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर उनके मोबाइल फोन छीनकर कमरें में बंद कर दिया। जिसके बाद घर में दाखिल हुए हथियार बंद छह बदमाशों ने घण्टों लूटपाठ की। जबकि तीन डकैत घर की छत पर पहरा देते रहे। पुलिस के मुताबिक डकैत 80 हजार की नगदी व डेढ लाख के जेवरात लेकर फरार हो गये।
डकैती की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और डकैतों की तलाश शुरू हुई। पुलिस ने घटना स्थल के समीप एक धर्माकोल की भट्टी के चौकीदार मुकेश को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मगर उससे भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं लगी। पुलिस ने डकैती के खुलासे के लिए छह पुलिस टीमे और सीआईयू को भी लगाया गया है। पुलिस की टीेमे उत्तराखण्ड के अलग-अलग जनपदों, यूूपी, हरियाणा, पंजाब की ओर भेजा गया है।
जबकि एक पुलिस टीम क्षेत्र में ही डकैतों की शिनाख्त के लिए सुराग जुटाने में जुटी है। पुलिस अभी तक करीब पचास संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। उसके बावजूद भी नतीजा शून्य नजर आ रहा है। देखा जाए तो बदमाश पुलिस के संसाधनों और छह टीमों को गच्चा देने में कामयाब होते देखे जा रहे है। वहीं पुलिस जल्द डकैती के खुलासा करने तथा बदमाशों की गिरफ्रतारी के दावे कर रही है।
सीओ बहादराबाद डॉ.विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि पुलिस डकैतों की गिरफ्रतारी के प्रयास कर रही है। बदमाशों को दबोचने के लिए छह टीमों को लगाया गया है और करीब पचास संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगे है। मगर जल्द ही डकैती का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।