
हत्यारों को दबोचने के लिए पुलिस की चार टीमे गठित
दो चिकित्सकों के पैनल व वीडियों ग्राफी के बीच हुआ पोस्टमार्टम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत एक काॅलोनी में दिनदहाडे वृद्धा से लाखों की लूट व हत्या मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। साथ ही कुछ संदिग्धों का हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतका के शव को दो चिकित्सकों के पैनल और वीडियों ग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मृतका राज दुलारी पत्नी स्व. भीम सिंह उम्र 80 वर्ष निवासी भागीरथी विहार मिस्सरपुर कनखल से हुई लूट व हत्या मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगे है। मृतका के घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतका का शव को उसके केयरटेकर अमित की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर को जब बरामद किया था। तब मृतका के हाथ पैर बंधे थे, लेकिन शरीर में कोई चोट के निशान नहीं थे। लेकिन प्रथम दृष्ट्या जानकारी मिली कि मृतका कुछ समय से कोरोना पाॅजिटिव थी।
पुलिस ने एहतिहात के तौर पर स्वास्थ्य टीम को मौके पर बुलाकर टेस्ट कराया गया तो मृतका नेगेटिव मिली। जिसके पश्चात पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने नहीं आ जाती तो कहना मुश्किल होगा कि मृतका की हत्या रात को की गयी या फिर सुबह। इतना तय हैं कि वृद्धा की हत्या लूट के इरादे से ही की गयी हैैं, लेकिन हत्यारे घर से क्या ले गये। इसकी पूरी जानकारी अभी मृतका के परिजनों को भी नहीं है। क्योंकि उनके दोनों बेटे बाहर रहते है और मृतका यहां पर अकेली रहती थी।
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली में रहने वाला बेटा विनय हरिद्वार पहुंच चुका है। मगर केयर टेकर के अनुसार मृतक के गले में सोने की चेन व हाथ में सोने के कंगन पहनती थी, जोकि नादारत थे और घर को पूरी तरह से खंगाला गया था। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
एसएसपी के निर्देश पर हत्यारों को दबोचने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है। जिसमें सीआईयू को भी शामिल किया गया है। एक टीम क्षेत्र में ही लोगों से पूछताछ करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। जबकि अन्य टीमों को प्रदेश और यूपी के अलग-अलग शहरों में भेजा गया है। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए मुखबिरों की भी मदद ले रही है। पुलिस ने लूट व हत्या का मामला बेटे विनय पुत्र स्व. भीम सिंह निवास द्वारका दिल्ली की तहरीर दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को दो चिकित्सकों के पैनल और वीडियों ग्राफी के बीच पोेस्टमार्टम कराते हुए बेटे के सूपूर्द कर दिया है।