
बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर घण्टो की लूटपाठ
छत के रास्ते घर में घुसे, तीन ने दिया पहरा, छह ने घर को खंगाला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत दौलतपुर गांव में आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद बदमाश छत के रास्ते एक मकान में घुस कर परिजनों को एक कमरे मे बंधक बनाकर घण्टों लूटपाठ कर लाखों के जेवरात व नगदी ले उड़े। परिजनों के शोर मचाने पर ग्रामीणों के मौके पर पहुंचकर परिजनों को मुक्त कराते हुए पुलिस को सूचित किया। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद आलाधिकारियों को जानकारी दी। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक, सीओ बहादराबाद ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीडित परिवार से जानकारी लेते हुए पुलिस को बदमाशों की गिरफ्रतारी के निर्देश दिये। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने एक गोदाम के चौकीदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद क्षेत्र स्थित दौलतपुर गांव में देर रात हथियारबंद नौ बदमाश पेड के सहारे छत पर पहुंचकर संदीप गिरि पुत्र बाबूगिरि के मकान में दाखिल हुए। बताया जा रहा हैं कि तीन बदमाश छत पर पहरा देते रहे जबकि छह बदमाशों ने परिवार को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर उनको एक कमरे में बंद कर दिया, बदमाशों ने परिवार के मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए। बताया जा रहा हैं कि बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकारण परिजन जान बचाने के लिए जब तक बदमाश घर मे लूटपाठ करते हुए शात बैठे रहे।
बताया जा रहा हैं कि बदमाश घर में घण्टों लूटपाठ करते रहे। जिनके जाने के बाद परिजनों ने शोर मचाया। जिनका शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनको मुक्त कराया। जब ग्रामीणों को डकैती की जानकारी तो गांव में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि बदमाश घर से लाखों के जेवरात व नगदी ले गये। सूचना पर बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस गांव में पड़ी डकैती की जानकारी आलाधिकारियों को दी।
सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्यक्ष सहित सीओ बहादराबाद ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को बदमाशों को गिरफ्रतार करने के निर्देश दिये। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने घटना स्थल के समीप एक धर्माकोल की भट्टी के चौकीदार मुकेश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया तो यहां तक जा रहा हैं कि बदमाशों ने तीन घण्टों तक चौकीदार को बंधक बनाकर रखा था। पुलिस पीडित परिजनों सहित चौेकीदार से बदमाशों के हुलिए, बोलचाल और कद काठी के सम्बंध में जानकारी जुटा कर बदमाशों की तलाश में जुट गयी है।
पुलिस ने पीडित परिवारों की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बहादराबाद एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि घटना में शामिल नौ बदमाश बताये जा रहे है। जिनमें तीन बदमाश छत पर निगरानी करते रहे जबकि छह बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।