
11 हजार व्यापारी खून से हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री को भेजेगे
लीना बनौधा
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा की राज्य के व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की माँग को लेकर प्रदेश व्यापार मण्डल से जुड़े 11 हजार व्यापारी के खून से हस्ताक्षर कर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखेंगे।
पिछले डेढ साल से व्यापारी कोरोना की मार झेल रहा है, आज व्यापारी की दुकान के किराए, कर्मचारीयो का वेतन, बिजली-पानी के बिल, बच्चो के स्कूल की फीस, हाउस टैक्स, बैंकों की किश्त, घर के राशन तक के लिए कर्ज में डूब गया है और निरन्तर सरकार से दया की उम्मीद कर रहे है अनेक आंदोलन भी प्रदेश व्यापार मण्डल ने किए है, हम पर मुकदमे भी दर्ज हुए पर सरकार सुनने को तैयार नही है। हमारे उजड़ते व्यापार व परिवार पर सरकार का बिलकुल भी ध्यान नही है, अब हमारे पास बडा आंदोलन और तेज करने के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं है और हम आंदोलन भी ऐसा ही करेंगे।
जिससे आमजन को परेशानी ना हो और भारत या राज्य सरकार की एसओपी का उल्लघन भी ना हो तो हमने खुद को कष्ट देने का निर्णय लिया है। अब हम अपने खून से हस्ताक्षर कर सरकार को आर्थिक पैकेज जारी करने के लिए इस उम्मीद के साथ की सरकार हमारी माँग को मानेगी। जिसमें प्रदेश के 11 हजार व्यापारी हस्ताक्षर करेंगे और यदि तब भी सरकार ना जागी तो आगे बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।