
आठ संदिग्ध कोरोना मरीजों को सांसे अटकी
मरीजों को भूमानंद व बाबा बर्फानी हॉस्पिटल भेजा
एक मरीज वहीं उपचार के लिए पार्षद से दबाब बना रहा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल में रविवार की शाम को अचानक आक्सीजन जनरेशन प्लांट फेल हो गया। जिससे आक्सीजन बैड पर भर्ती आठ कोरोना मरीजों के परिजनों सहित स्टाॅफ में हड़कम्प मच गया। सूचना पर कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर अनन-फनन में मरीजों की जान बचाने के लिए आक्सीजन सिलेण्डरों की मदद लेते हुए स्थिति समान्य की। एक मरीज को उनके परिजनों भूमानंद हाॅस्पिटल और जबकि सात मरीजों को डीएम व सीएमओ ने बाबा बर्फानी हाॅस्पिटल भेजने के आदेश दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में आठ संदिग्ध् कोरोना मरीज आक्सीजन बैड पर उपचारार्थ थे। बताया जा रहा हैं कि आज शाम करीब 4 बजे अचानक आक्सीजन जनरेशन प्लांट फेल हो गया। जिसकारण मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जिसकी जानकारी लगते ही मरीजों के तीमारदार तत्काल नर्सस रूम पहुंचकर जानकारी दी। जिसपर नर्सस स्टाॅफ आक्सीजन बैड रूम की ओर दौड पड़ा। जहां पर आक्सीजन न मिलने पर मरीजों को परेशान देखा गया। जिसको लेकर अस्पताल में हड़कम्प मच गया।
सूचना पर चिकित्सक मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. चंदन मिश्रा को दी गयी। जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्टाॅफ से आक्सीजन सिलेण्डर मंगवा कर मरीजों को आक्सीजन सप्लाई शुरू करायी गयी। बताया जा रहा हैं कि जिला अस्पताल में आक्सीजन जनरेशन प्लांट फैल होने के कारण एक मरीज को उनके परिजन भूमानंद हाॅस्पिटल ले गये। मामले की जानकारी डीएम व सीएमओे को दी गयी, जिन्होंने सात मरीजों को बाबा बर्फानी हाॅस्पिटल भेजने के आदेश दिये। लेकिन बाबा बर्फानी हाॅस्पिटल का नाम सुनते ही दो मरीजों के परिजन अपने रिस्क पर अपने वाहनों से ले गये।
जबकि चार मरीजों को बाबा बर्फानी हाॅस्पिटल भेजा गया है। लेकिन एक मरीज अस्पताल से कही नहीं जाने से जिद कर रहा हैं और चिकित्सा अधिकारी पर किसी पार्षद से दबाव डलवाने का प्रयास कर रहा है। चिकित्सकों ने अस्तपाल की स्थिति को समझाते हुए उसको बाबा बर्फानी भेजने का प्रयास किया जा रहा हैं लेकिन समाचार लिखे जाने तक मरीज चिकित्सकों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा था।
जिला अस्पताल कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. चंदन मिश्रा ने बताया कि अचानक शाम को आक्सीजन जनरेशन प्लांट फेेल हो गया। जिसकारण आक्सीजन बैड पर भर्ती आठ संदिग्ध् कोरोना मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने पर तत्काल गैस सिलेण्डर लगाकर स्थिति को सामान्य किया गया। जिसपर एक मरीज को उनके परिजन भूमानंद हाॅस्पिटल ले गयेे, जबकि डीएम व सीएमओ के आदेश पर सात मरीजों को बाबा बर्फानी हाॅस्पिटल में भेजने के आदेश दिये गये। लेकिन दो मरीज के परिजन बाबा बपर्फानी के नाम सुनते ही अपने मरीजों के अपने निजी वाहनों से अपने रिस्क पर कही ओर ले गये। जबकि चार मरीजों को एम्बुलेंस के जरिये बाबा बर्फानी हाॅस्पिटल भेजा गया है। लेकिन एक मरीज अस्पजाल से कही नहीं जाने की जिद पर अड़ा है। जिसको काफी समझाया जा रहा हैं, लेकिन वह किसी पार्षद से फोन कर दबाब बनाने का प्रयास कर रहा है।