
तीसरे दिन भी दोनों मासूमों का नहीं लगा कोई सुराग
पुलिस ने मासूमों की तलाश में आधा दर्जन गांवों को खंगाला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सलेमपुर से अपहरण हुए दो चचेरे भाईयों का आज तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। मासूमों की तलाश में पुलिस ने आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों को खंगालते हुए जनपद के सभी थानों को अपहरण हुए मासूमों की फोटो सहित पूरी जानकारी दे दी है। मगर उसके बावजूद मासूमों का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस गांव के समीप नहर पर भी नजर बनाये हुए है। पीडित परिवार गरीब होने के कारण फिरौती के लिए अपहरण की सम्भावना कम नजर आ रही, वहीं परिवारों से किसी की रंजिश की भी कोई जानकारी पुलिस को नहीं लगी है। पुलिस के मुताबिक पुलिस मासूमों की तलाश करते हुए नहर पर भी सर्च अभियान चला रही है।
बताते चले कि 07 मई को ग्राम सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार से अरहान उम्र 7 साल और फरहान उम्र 8 साल सुबह करीब 10 बजे घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गये। जिसके सम्बंध् में अरहन के पिता कुरबान पुत्र निसार ने रानीपुर में लापता होने की शिकायत की थी। पुलिस ने दोनों मासूमों के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मासूमो के लापता होने सूचना पर गांव व खेतों मे रात भर तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस व परिजनों ने अगले दिन भी अपनी तलाश जारी रखी।
इसी दौरान पुलिस ने दोनों मासूमों के फोटो व पूरी जानकारी जनपद के थानों को प्रेषित करते हुए पूरी जानकारी से अवगत कराया गया। वहीं पुलिस ने सलेमपुर गांव के आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों में भी मासूमों की तलाश करते हुए मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है। लेकिन रविवार को तीसरे दिन भी मासूमों का कुछ पता नहीं चल सका है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तीसरे दिन भी मासूमों का अभी तक कुछ सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने जनपद के थानों को मासूमों की फोटो भेज कर मामले से अवगत कराया गया है। वहीं आसपास के कई गांवों को भी मासूमों की तलाश में खंगला गया। पीडित परिवार गरीब हैं जिसकारण मासूमों का अपहरण फिरौती के लिए किये जाने की सम्भवना भी कम है। वहीं परिवारों की किसी से कोई रंजिश की बात भी सामने नहीं आ रही है। फिलहाल मासूमों के लापता होने के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हैं, मगर पुलिस मासूमों की तलाश में जी जान से जुटी है। पुलिस गांव के समीप एक नहर हैं जिसपर पुलिस अपनी नजर बनाये हुए हैं और नहर में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।