कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर पोस्टमार्टम को भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भेल में अप्रेंटिस कर रहे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को मृतक के खांसी जुकाम होने से परेशान होने की जानकारी लगी तो होश उड़ गये। पुलिस ने पीपीकीट पहन कर शव को नीचे उतार कर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर मृतक का कोरोना टेस्ट कराया गया। लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर राहत की सास ली। पुलिस ने उसक पश्चात शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
रानीपुर कोतवाली एसएसआई विक्रम धामी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि भेल के सेक्टर-3, टाइप-2 में कमरा नम्बर 79 में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेते हुए परिजनों से घटना की जानकारी ली। भेल कर्मी रक्षपाल ने बताया कि मृतक लाखन पुत्र महावीर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम नगला बनवारी एटा यूपी उसका चचेरा भाई है। और यहां पर रह कर भेल में अप्रेंटिस कर रहा है। लेकिन कुछ समय से उसको खांसी व जुकाम की शिकायत होने पर परेशान था।
जिसके बाद पुलिस ने सावधानी बरतते हुए पीपीकीट मंगवाई गयी और उसको पहनने के बाद ही शव को फंदे से नीचे उतार कर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर मृतक का कोरोना टेस्ट कराया गया। लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर पुलिस व परिजनों ने राहत की सास ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। लेकिन युवक के सुसाइड करने की सही वजह का पता नहीं चल सका है।
