
शादी करने के अरमान पर फिर पानी, दरोगा निकाला एक बेटे का बाप
लड़की पक्ष ने कराया ज्वालापुर में दरोगा सहित ग्यारह पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर में शादी करने जा रहे सशस्त्र सीमा बल में तैनात दरोगा के राज का बारात आने से पूर्व ही एक महिला की फोन काॅल ने पर्दाफाश कर दिया। आरोप हैं कि दरोगा शादीशुदा व एक बेटे का बाप निकला। जिसने अपने को सशस्त्र सीमा बल में दरोगा बताकर ज्वालापुर की युवती से सगाई कर चुका था। आरोप हैं कि एक बेटे के बाप होने की जानकारी भी छुपा कर रखी थी। पीडित परिवार ने आरोपी दरोगा पर धोखा देकर शादी करने तथा सगाई में दिये गये समान वापस न करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर में ग्यारह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि क्षेत्र में किराए के मकान पर रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर अक्टूबर माह 2020 में मनोज कुमार पुत्र बुद्धाराम निवासी ग्राम शहरिया जवाहर रामपुर उत्तर प्रदेश ने सगाई की थी, सगाई होने के बाद दोनों परिवार की ओर से 17 अप्रैल 2021 में शादी तय हो गई थी। लड़की पक्ष 17 अप्रैल को बारात आने का इंतजार में था कि इसी दौरान सुबह पश्चिम बंगाल की एक अंजना नाम की महिला की फोन काॅल ने यह कहते हुए लड़की पक्ष की हवाईयां उड़ा दी कि मनोज के साथ उसकी शादी वर्ष 2013 में हो चुकी हैं और उनका तीन साल का एक बेटा भी है।
फोन काॅल करने वाली महिला ने लड़की पक्ष को सबूत के तौर पर मनोज और अपनी शादी की फोटो भेजे गये। इस बात की भनक भी दुल्हे के परिवार को लग गयी। लड़की पक्ष ने जब मनोज के परिजनों से संपर्क साध् कर पूरे मामले की जानकारी चाहीं तो उन्होंने उल्टा ही लड़की पक्ष से शादी करने से इंकार कर दिया। जब लड़की पक्ष ने सगाई में दिया गया समान वापस मांगा तो दुल्हे पक्ष के लोगों ने सगाई में मिला समान लौटाने से इंकार कर दिया। लड़की पक्ष ने आरोप लगाया हैं कि आरोपी ने अपने को सशस्त्र सीमा बल में दरोगा हैं और रायपुर छत्तीसगढ मे तैनात बताया था। जिसने अपने शादीशुदा व एक बच्चे का पिता होने की बात भी छुपा कर रखी गयी।
पीड़ित परिवार की ओर से मनोज सहित 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार मूल रूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है करीब 5 साल से ज्वालापुर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता है।