
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने आधा दर्जन दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिनमें उपनिरीक्षक रणजीत सिंह तोमर को थाना भगवानपुर से निकाल कर सीआईयू हरिद्वार का प्रभारी बनाया है। जबकि उपनिरीक्षक दीप कुमार को सीआईयू हरिद्वार प्रभारी से हटाकर कोतवाली गंगनहर भेजा गया है। उपनिरीक्षक महेन्द्र पुण्डीर को पुलिस लाईन से निकाल कर थाना बहादराबाद, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट को पुलिस लाईन से थाना भगवानपुर, उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार को थाना झबरेडा से रेल चौकी ज्वालापुर प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी गयी हैं और उपनिरीक्षक लक्ष्मी बिजल्याण को रेेल चौकी ज्वालापुर प्रभारी से हटाकर थाना झबरेडा भेजा गया है।