
एक आरोपी गिरफ्रतार, फरार साथी की तलाश जारी
चोरी की चार बाइके बरामद, चेसिस नम्बर मिटाने का प्रयास
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने चैंकिग के दौरान जगजीतपुर क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को दबोचा है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं को खुलासा करते हुए उसकी निशानदेही से तीन ओर बाइके बरामद की है। जबकि दबोचे गये आरोपी का साथी फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
इस बात की जानकारी सीओ सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने कनखल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम को जगजीतपुर चौकी प्रभारी सतेन्द्र सिंह नेगी अपने हमराही के साथ माया विहार तिराहा पर चैंकिग अभियान में जुटे थे। इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट बाइक सवार को चैंकिग के लिए रूकने का सकेंत दिया। लेकिन बाइक सवार ने बाइक रोकने के बजाया बाइक को वापस मोड कर भागने का प्रयास किया। जिसपर चौकी प्रभारी को शक होने पर उसका पीछा कर दबोच लिया। बाइक सवार से बाइक के कागजात दिखाने को बोला गया तो वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सच उगल दिया।
उन्होंने बताया कि बाइक सवार ने खुलासा किया कि बाइक चोरी की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अंशुल पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम धनपुरा पथरी हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसने बाइक को अपने साथी आदेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी घिस्सुपुरा पथरी हरिद्वार के साथ मिलकर जमालपुर कला से चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से मातृसदन पुल के समीप झाड़ियों में छुपाकर रखी गयी तीन ओर बाइके बरामद की है। आरोपियों ने बाइकों की पहचान मिटाने के लिए उनके चेसिस नम्बर मिटाने के प्रयास किये गये थे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के पश्चात उसको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। प्रेसवार्ता के दौरान कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी, एसएसआई राजेन्द्र सिंह रावत, चौकी प्रभारी सतेंन्द्र सिंह नेगी मौजूद रहे।