
पुलिस लाइन मायापुर स्टेडियम में हुए 448 आरटीपीसीआर टेस्ट
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। कुंभ मेले में तैनात पुलिस अधिकारी व जवान मुख्य शाही स्नान सकुंशल सम्पन्न होने के बाद अब उनकी हरिद्वार से अपने अपने गतंव्यों की ओर बिदाई के लिए तैयार है। लेकिन कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल तैनात ने अधिकारियों व जवानों को उनके गंतव्यों की ओर भेजने से पूर्व उनकी कोरोना टेस्ट आरटीपीसीआर करवा रहे है। ताकि उनके स्वास्थ्य का पता लग सकें। जिसके तहत गुरूवार को मुख्य कुंभ पुलिस लाइन मायापुर स्टेडियम में 448 अधिकारियों व जवानों का टेस्ट करवाया गया है। जबकि अभी अन्य का टेस्ट होना बाकी है। जिनकी रिपोर्ट तीन दिन बाद मिल सकेगी।
कुंभ 2021 के तीन शाही स्नान सकुशल सम्पन्न हो चुके है। जिनमें 14 अप्रैल का बैशाखी मुख्य शाही स्नान शामिल है। अब जबकि 21 अप्रैल का राम नवमी स्नान और चैत्र पूूर्णिमा का शाही स्नान 27 अप्रैल को सम्पन्न होना है। कुंभ आईजी संजय गुंज्याल और मेलाधिकारी दीपक रावत ने मुख्य शाही स्नान सकुशल सम्पन्न होने पर शाम को एक सयुंक्त पत्रकार वार्ता मीडिया सेंटर में आयोजित की गयी थी। जिसमें अब तक तीनों शाही स्नानों के सकुशल सम्पन्न के लिए मेला प्रशासन को सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट किया था।
इसी दौरान कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा था कि उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों से आये पुलिस अधिकारियों व जवानों और राजस्थान के होमगार्डन के जवानों को वापस उनके गतंव्यों को भेजने की तैयारी की जा रही है। लेकिन कुंभ पुलिस प्रशासन उत्तराखण्ड व राजस्थान को वापस जाने वाले अधिकारियों व जवानों का गुरूवार को मुख्य कुंभ पुलिस लाइन मायापुर स्टेडियम में कोरोना टेस्ट आरटीपीसीआर कराया जा रहा है।
जिसके तहत आज 448 अधिकारियों व जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। जबकि अन्य अधिकारियों व जवानों का कोरोना टेस्ट होना बाकी है। कुंभ आईजी पीआरओ उपनिरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि कुंभ से वापसी होने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। ताकि उनके स्वास्थ्य की जानकारी लग सकें।