
डीजीपी के निर्देशन में कुंभ आईजी ने खाकी का बदला स्वरूप
कुंभ में मानवता भरे कार्यो से लोगों में खाकी के प्रति सोच बदली
लीना बनौधा
हरिद्वार। कुंभ मेले में खाकी ने समय-समय पर परोपकार के कार्य करते हुए समाज में अपनी अनूठी मिसाल कायम करते हुए लोगों के दिलों में अपनी गहरी पैैठ बनाने में कामयाबी हासिल की है। खाकी ने हर क्षेत्र में कुंभ में लोगों के दिलों पर राज करने का काम किया है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो? लेकिन आज खाकी ने मानवता प्रति जो काम करते हुए लोगों के दिलों में अपनी जगह बनायी हैं, उसको लम्बे समय तक भुलाया नहीं जायेगा। इसी मानवता भरे काम ने लोगों के दिलों में खाकी के प्रति सोच को भी बदला है।
कुंभ 2021 हरिद्वार में जो काम उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में कुंभ आईजी संजय गुंज्याल की सोच न कर दिखाया है। वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। तीर्थनगरी हमेशा भिखारियों की बढती संख्या से त्रस्त थी, जिससे आज तक कोई निजात नहीं दिला सका। इस समस्या से न केवल कुंभ 2021 में स्थानीय लोगों को निजात दिलायी हैं बल्कि भटके हुए लोगों जोकि समाज से कटकर भिखारियों की श्रेणी मेें खडे हुए थे उनको मुख्य धारा में जोड़ने और उनका भविष्य सुधारने में अहम भूमिका भी निभाई है।
कुम्भ मेला पुलिस द्वारा अनेक प्रशंसनीय ओर सराहनीय कार्य किये जा रहे है। कुंभ शाही स्नानों पर खाकी ने जिस तरिके से न मानवता भरे कार्यो को अंजाम दिये है। उसके लिए हर कोई उत्तराखण्ड डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में कुंभ आईजी संजय गुंज्याल की तारिफ करते नहीं थक रहा। ऐसा नहीं कुछ अपवाद जरूर हुए हैै, लेकिन यह कटू सत्य भी हैं कि इतने बढे आयोजनों में कुछ छोटी मोटी खामिया रह ही जाती हैं लेकिन खामियों से ही हर इंसान कुछ सिखता भी है।
कुंभ पुलिस प्रशासन ने हर खामियों को सामने आने पर उनको ठीक करने का काम भी समाजिक संगठनों, व्यापार मण्डलों, संतों के सहयोग से किया है। चाहे खामिया किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो, लेकिन कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने हमेशा उन खामियों को गम्भीरता से लेते हुए उनको दुरूस्थ करने का काम किया है। कुंभ आईजी संजय गुंज्याल के सामने पहला शिवरात्रि शाही स्नान हो या दूसरा सोमवाती अमावस्या का शाही स्नान हो या फिर बैशाखी का तीसरा मुख्य शाही स्नान हो उनको सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपनी टीम के साथ जनता की सुरक्षा, व्यवस्था से लेकर कोविड संक्रमण को रोकने के लिए अपनी ओर से बेस्ट किया है।
कुंभ आईजी संजय गुंज्याल केे नेत्त्व में उनकी टीम ने शाही स्नानों पर जहां खोया पाया सेंटर के माध्यम से अपने से बिछुडों को मिलाने, डूबते लोगों की जान बचाने, लोगों के जान माल की सुरक्षा के साथ भूखों का पेट भरने और असहाय लोगों की मदद करते हुए उनको गोद में उठाकर गंगा स्नान के बाद उन्हें उचित स्थान पर पहुंचने का काम किया है। इसी परोपकार कार्यो ने कुंभ पुलिस ने देश विदेश से आने वाले हर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया है।
इसी कडी में नया मामला लालजीवाला क्षेत्र के इंस्पेक्टर होशियार सिंह पंखोली ने मानवीय व सेवाभाव की मिसाल कायम करते हुए अपने क्षेत्र में मां गंगा के भक्तों को अपने हिस्से से खाना खिलाया, जब श्रद्धालुओं की संख्या में बढोत्तरी हुई तो उन्होंने स्वयं के खर्चे से भोजन बनवा कर सभी को भोजन कराया। वहीं भीषण गर्मी में कुंभ पुलिस ने अपनी ड्यूटी से एक कदम आगे बढ कर कुंभ में परोपकार के कार्य करते हुए पुण्य कमाने का कोई भी मौका नहीं छोडा। खाकी ने भीषण गर्मी से झुलसते श्रद्धालुओं को गुलकोज पानी, बिस्कुट और मास्क वितरित किये। इतना ही नहीं चंडीघाट कुम्भ थाने क्षेत्र में एक नेपाली परिवार को रुपयों से भरा बैग गायब हो गया, जिसके बाद उनके समक्ष नेपाल वापसी जाने की समस्या पैदा हो गयी। जिस पर कुम्भ मेला पुलिस थाने के जवानों के द्वारा 08 हजार रुपया इकठ्ठा कर परिवार को देकर जाने की व्यवस्था की गयी।