
कोतवाली नगर पुलिस ने पीआई पर नहीं दिखाई गम्भीरता
बीते दिन पाॅजिटिव मिला साधु केविड सेंटर से फिर भागा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने पहुंची गुजरात की युवती पाॅजिटिव मिलने के बाद भाग गयी। जिला अस्पताल प्रभारी अधीक्षक का आरोप हैं कि मामले की जानकारी कोतवाली नगर को पीआई भेजी गयी, लेकिन उन्होंने मामले को गम्भीरता से न लेते रिसिविंग देने से इंकार कर दिया। मोबाइल पर सीओ सहित अन्य अधिकारियों से सम्पर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं उठा। वहीं बीते दिन पाॅजिटिव साधु मेला कोविड सेंटर के बाहर से कर्मियों को धक्का मारकर भाग गया। जिसके सम्बंध् में भी कोविड केन्द्र नोडल अधिकारी की ओर से पुलिस को शिकायत की गयी है।
जिला अस्पताल प्रभारी अधीक्षक डाॅ. चंदन मिश्रा ने बताया कि रविवार को गुजराती धर्मशाला में ठहरे गुजरात के बाप-बेटी को तकलीफ होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने बाप-बेटी का कोविड टैस्ट कराया गया। कोविड की रिपोर्ट में बेटी पाॅजिटिव पायी गयी, जबकि पिता नेगेटिव मिले। जब चिकित्सकों ने पाॅजिटिव युवती को मेला अस्पताल कोविड सेटर में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की तो पिता ने विरोध् करते हुए कहा कि वह गुजराती धर्मशाला में ही रहेगेे। प्रभारी अधीक्षक डाॅ. चंदन मिश्रा ने बताया कि बाप-बेटी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और चिकित्सकों व कर्मियों की बातों को दरकिनार कर अस्पताल से भाग गये।
आरोप हैं कि जब कोतवाली नगर पुलिस को इस सम्बंध् में पीआई भेजी गयी तो कोतवाली पुलिस ने कोई गम्भीरता नहीं दिखाई और उसकी रिसिविंग तक नहीं दी। आरोप हैं कि मामले की जानकारी देने के लिए सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के मोबाइल पर सम्पर्क साधा गया तो फोन नहीं उठा। डाॅ. मिश्रा ने चिंता जाहिर की हैं कि पाॅजिटिव युवती से गुजराती धर्मशाला में ठहरे अन्य यात्रियों और स्टॉफ को भी कोरोना संक्रमण फैल सकता है। इस सम्बंध् में उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को भी सूचित कर दिया है।
वहीं मेला अस्पताल कोविड सेंटर नोडल अधिकारी डाॅ. निशांत अंजूम ने बताया कि बीते दिन जिला अस्पताल में पाॅजिटिव साधु को मेला अस्पताल कोविड सेंटर लाया गया था। जहां पर उसको एम्बुलेंस से उतार कर सेंटर में शिफ्रट कराया जा रहा था। तभी साधु बडबडता हुआ कर्मियों को धक्का देकर कोविड सेंटर से भाग खड़ा हुआ। जिसको पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन पकड में नहीं आया। जिसके सम्बंध् में कोविड सेंटर की ओर से पाॅजिटिव साधु के भागने के सम्बंध् में कोतवाली नगर में शिकायत की गयी है।