
सम्पर्क में आये लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील
मेला, महिला और जिला अस्पताल में मचा हड़कम्प
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अखिल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और जिला अस्पताल प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये है। जोकि स्वयं होम आईसोलेट को गये है। जिन्होंने सम्पर्क में आये लोगों से कोविड टैस्ट कराने की अपील की है।
तीर्थ नगरी में कुंभ मेला जारी हैं और 12-14 अप्रैल को शाही स्नान है। जिसकी सकुशलता के लिए कुंभ मेला प्रशासन जहां सुरक्षा व व्यवस्था के इंतजामों में जुटें है। वहीं कोरोना के दोबारा दस्तक ने लोगों की चिंता कोे बढा दिया है। ऐसे में कुंभ मेला को सकुशल सम्पन करना कुंभ मेला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती सामने है।
अखिल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत नरेन्द्र गिरि का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनको प्रशांत विहार जगजीतपुर कनखल स्थित आनंदम हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर मेलाधिकारी दीपक रावत और कुंभ एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी, आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानंद ब्रहा्रचारी, स्वामी बालकनाथ महाराज ने हाॅस्पिटल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और ईश्वर से उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की थी। लेकिन उनके कोविड टैस्ट कराया गया। जिनकी रिपोर्ट आज पाॅजिटिव मिली है।
वहीं जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक डाॅ. राजेश गुप्ता भी आज कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। जबकि पीएमएस डाॅ. गुप्ता वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके है। जिसके बाद उन्होंने सम्पर्क में आये सभी लोगों से कोरोना टैस्ट कराने की अपील की है। जिसके बाद मेला, महिला और जिला अस्पताल में हड़कम्प की स्थिति है।
प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक होने के कारण उनके कंधों पर मेला, महिला और जिला तीनों अस्पताल के जिम्मेदारी है। जिसके चलते तीनों अस्पतालों में निरीक्षण करने तथा स्टाॅफ और चिकित्सकों से सीधे सम्पर्क बना रहता है। उनके पाॅजिटिव आने के बाद स्टाॅफ को दुविधा में डाल दिया है। जिला अस्पताल मे तीन दिन पूर्व ही एक कार्यक्रम के दौरान नर्स और सिस्टरों को बैच वितरण किया गया था।