
दो सालों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे
फर्जी दाखिला दिखाकर सवा दो करोड़ से अधिक का गबन का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्रदेश में चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में नामजद दो संस्थानों के संचालकों के विरुद्ध दो साल बाद भी गिरफ्रतारी न होने पर पुलिस ने ढाई-ढाई हजार का इनाम घोषित कर दिया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एसआईटी की ओर से वर्ष 2019 में सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपितों ने फर्जी तरह से दाखिला दिखाकर सवा दो करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन किया गया था।
एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि छात्रावृत्ति घोटाले में नामजद एन पावर एकेडमी विवेक विहार हरिद्वार के संचालक राहुल विश्नोई पुत्र केके विश्नोई निवासी आवास विकास काॅलोनी ऋषिकेश देहरादून व स्वामी विवेकानंद पाॅलिटेक्निक मंडुवाला पोस्ट खजूर वार फतेहपुर सहारनपुर के संचालक सुशांत गर्ग पुत्र सत्य प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 3 लठ मारन गली जगाधरी यमुनानगर हरियाणा के विरुद्ध छात्रवृत्ति घोटाले में सिडकुल थाने में वर्ष 2019 में एसआईटी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की विवेचना एसआई राजीव उनियाल कर रहे हैं कई बार छात्रवृत्ति घोटाले में नामजद आरोपितों की तलाश में दबिश देकर गिरफ्रतारी के प्रयास किए गए, पर वह पकड़ में नहीं आए एक आरोपी के विदेश कनाडा जाने की जानकारी भी विवेचना के दौरान सामने आई।
दोनों आरोपितों ने अपने अपने संस्थान में फर्जी तरीके से छात्रों के दाखिले दर्शा कर सवा दो करोड़ से ज्यादा की रकम समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति के नाम पर डकार चुके हैं। घोटाले में नामजद होने के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल आबूदई कृष्ण राज एस ने फरार आरोपितों पर ढाई-ढाई हजार रुपए इनाम की घोषणा की है, फरार आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट से अनुमति लेने के बाद कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी।