स्थानीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर उनका दर्द नहीं जाना
प्रशासन पीडित परिवारों को राहत के तौर पर दे रही तीन हजार
पीडित परिवारों ने राहत की रकम लेने से किया इंकार
लीना बनौधा
हरिद्वार। आदमी पार्टी की एक टीम प्रदेश उपाघ्यक्ष ओपी मिश्रा के नेतृत्व में बजारीवाला पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना स्थल का जायजा लिया। पीडित परिवारों ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से हम रह रहे है कई बार क्षेत्रीय विधायक द्वारा जमीन हमारे नाम करने एवं स्थायी आवास देने भरोसा दिया था। आग में उनको सब कुछ उजड गया, लेकिन विधायक उनकी सुध् लेने नहीं पहुंचे।
जबकि प्रसाशन द्वारा राहत के नाम दिया जा रहा 3000 रुपये मुवावजा नाकाफी बताते हुए लेने से साफ इंकार कर दिया। पीडित लोगों ने आरोप लगाया कि झोपडी में आग सिलेण्डर फटने से नहीं लगी बल्कि साजिश के तहत लगाई गयी है। पिछले कई दिनों से कुंभ मेला होने के अंतर्गत जमीन खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसपर हमारे द्वारा जगह खाली करने से साफ इनकार कर दिया था।
हमारी कौशिक कॉलोनी में हमे सारी मूलभूत सुविधाएं है। हम समय पर बिजली का बिल जमा करते है। हर बार वोट करते है फिर हमे क्यों साजिश के तहत क्यों हटाया जा रहा है। आप पार्टी के प्रदेश उपाघ्यक्ष ओपी मिश्रा ने बताया कि बजरी वाला में हुई घटना ह्रदय विदारक है। हम सरकार और प्रसाशन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजे की मांग एवं स्थायी आवास की मांग करते है।
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने बताया की महिलाएं एवं बच्चे खुली सड़क पर रहने को मजबूर है जोकि तकलीफ देय है। प्रसाशन द्वारा दिया जा रहा मुवावजा पर्याप्त नही है सरकार एवं प्रसाशन उनके रहने खाने की उचित व्यवस्था कर उन्हें आवास दिलाए। एक महिला जिसके पैर में काफी जख्म था जिसपर 3 लाख रुपये खर्च होने के बाद भी ठीक नही हुआ उसका इलाज दिल्ली के सरकारी अस्पताल में आम आदमी पार्टी करवाएगी।
नवीन मार्या ने कहां की पीड़ित परिवारों ने कल से कुछ खाया नही है। जिनके घर शादी थी पूरा समान जलकर खाक हो गया इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि आग कैसे लगी। टीम में ओपी मिश्रा, हेमा भण्डारी, नवीन मार्या, अर्जुन सिंह उपस्थित रहे।
