
चार मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल बाइक व स्कूटी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल झपटने की तीन घटनाओं को खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्रतार किया है जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों से झपटे गये मोबाइल और घटना में इस्तेमाल बाइक व स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद उनको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
रानीपुर कोतवाली एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि गुरमीत पुत्र रघुवीर सिंह निवासी राम धाम काॅलोनी रानीपुर ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था शिवालिक नगर के पीछे खाली ग्राउंड पर स्कूटी सवार दो युवक उसका मोबाइल झपट ले गये, दूसरी घटना में काजल पुत्री रमेश निवासी नई बस्ती लोधा मंडी ऋषिकुल हरिद्वार ने नेगी पार्क शिवलोक से स्कूटी सवार दो युवक उसका मोबाइल झपटने और तीसरी घटना हिमानी पुत्री भारतेंदु निवासी शिवालिक नगर रानीपुर ने सेठी बेकर्स शिवालिक नगर से मोटरसाइकिल सवार दो युवक ध्क्का देकर उसका मोबाइल झपटकर फरार होने की शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
मोबाइल झपटने की घटनाओं का खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्रतारी के लिए अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गैस प्लांट चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत के नेतृत्व में एक टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मोबाइल झपटने वालों की पहचान करते हुए उनकी तलाश में जुटी थी। इसी दौरन 21 मार्च की रात को अलग-अलग स्थानों से बाइक व स्कूटी सवार चार संदिग्ध् युवकों को दबोच लिया, लेकिन एक युवक मौका फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
आरोपियों की तलाशी लेने पर पुलिस को चार मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस चारों संदिग्धों को पकड कर कोतवाली पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आकाश पुत्र विनोद निवासी रावली महदूद सिडकुल, अर्जुन पुत्र सतपाल निवासी हरोली तिल वाड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रविदास मंदिर के पास रावली महदूद सिडकुल, रोहन पुत्र जगदीश निवासी इंदिरा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार, लक्की उर्फ संदीप पुत्र अनिल निवासी ग्राम कटोरी बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल और फरार साथी का नाम लूंगी बताया। पुलिस ने चारों का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, फरार आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।