
कांग्रेसी नेता संजीव चौधरी का हुआ स्वागत
सीमा
हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद चंद्राचार्य चौक पर कांग्रेस नेता संजीव चौधरी का रानीपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम मे कांग्रेस नेता संजीव चौधरी ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की सरकार बनवाना ही मेरा पहला लक्ष्य है और प्रदेश व केन्द्रीय नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ मुझको पार्टी की सेवा करने का मौका दिया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा।
राज्य मे बदलाव की लहर चल रही है नेतृत्व परिवर्तन से भाजपा के पाप धुलने वाले नही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनते ही भाजपा सरकार के सभी घोटालो को उजागर किया जाएगा।
कुम्भ कराने मे सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है और कुम्भ मे भी बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के शहीदों के सपनो को चकनाचूर कर दिया है। राज्य मे भय, भूख व भ्रष्टाचार का बोल बाला है, राज्य की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है, झूठे व लोक लुभावने वादे कर सरकार मे आने के बाद भाजपा ने जनता की ओर पलट कर नही देखा। अब जनता ने भी कांग्रेस की सरकार बनाने का बन बना लिया है। आज व्यापारी, मजदूर व किसान सब परेशान है पलायन के चलते गाँव के गाँव खाली हो रहे हैं पर भाजपा बस सत्ता के नशे मे चूर हो कर तानाशाही तरीके से सरकार चला रही है।
आगामी चुनाव मे भाजपा अपना धरातल तलाशने को मजबूर हो जाएगी। स्वागत करने वालो मे मुख्य रूप से भेल श्रमिक नेता राजवीर चौेहान, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष विमला पांडे, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, युवा नेता दिग्विजय शर्मा, विकास बोरा, राजू कुमार, अमन कुमार, सतवीर चौधरी, अनिल तेश्वर, विरेंद्र शर्मा, संतोष यादव, नवीन राव, सुनील काँगड़ा, अमित, राजन, सागर, दीपक पहवाल, राजा, रितिक, सुनील यादव, गन्नु आदि मौजूद रहे।