घटना के बाद से डम्पर चालक हुआ फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर हाईवे पर देर रात डम्पर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी मे रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया। ज्वालापुर पुलिस ने आज शव को पोेस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सुपूर्द कर दिया। मृतक के भाई की ओर से डम्पर चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि बीती देर रात हरिलोक तिराह पर तेज गति से आ रहे डम्पर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद डम्पर चालक वाहन को मौके पर छोड कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की पहचान गोविन्द पुत्र राजेन्द्र उम्र करीब 40 वर्ष निवासी रामा विहार कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेज दी।
पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया। घटना के बाद से डम्पर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक के भाई गौतम सलूजा की ओर से डम्पर चालक के खिलाफ तहरीर दी गयी हैं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुुकदमा दर्ज लिया है।
