पार्टी पदाधिकारियों ने की स्वागत की तैयारी
लीना बनौधा
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक मध्य द्वार स्थित शुभारंभ वेंकट हाॅल में संपन्न हुई। बैठक में कल भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के स्वागत कार्यक्रम और रोड शो की तैयारियों की रणनीति तैयार की गई।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ-साथ हरिद्वार के लगातार चार बार के विधायक भी हैं तो यह जिम्मेदारी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं की भी है कि उनका भव्य स्वागत हरिद्वार में किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रातः 10 बजे सूखी नदी से रोड शो की शुरुआत करेंगे, सुखी नदी से होते हुए भीमगोड़ा कुंड, हरकी पौड़ी, पोस्ट आफिस, वाल्मीकि चौक, शिव मूर्ति, देवपुरा, तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, बंगाली मोड़, पहाड़ी बाजार, चौक बाजार कनखल, थाना कनखल, रामदेव की पुलिया, कृष्णानगर, सिंह द्वार, आर्यनगर चौक, तहसील, शंकर आश्रम, चंद्राचार्य चौक, ऋषिकुल होते हुए देवपुरा चौक पर समापन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक से रैली में आगे-आगे चलेंगे और लगभग 50 स्थानों पर कार्यकर्ताओं और शहर की जनता द्वारा मदन कौशिक का भव्य स्वागत किया जाएगा और उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी और जगह-जगह युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी भी की जाएगी।
वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश कौशिक ने कहा स्वागत कार्यक्रम और रोड शो की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। भाजपा के तीनों मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा, सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांट दी गई है। स्वागत कार्यक्रम और रोड शो का समापन शाम 5 बजे देवपुरा चैक पर किया जाएगा।
