महाशिवरात्रि शाही स्नान से हैं कर्मी लापता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। नौ दिन पूर्व गंगा स्नान करने आया रेलवे कर्मी लापता हो गया। परिजनों से आखिरी बार बात छह दिन पूर्व हुई थी, लेकिन कर्मी के मोबाइल से अज्ञात शख्स ने फोन कर कर्मी के गंगा में डूबने की सूचना देने के बाद मोबाइल बंद आ रहा है। सूचना पर परिजन हरिद्वार पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी देकर लापता की तलाश में जुटे है। इस सम्बंध् में पीडित परिजन एसएसपी से भी मिलकर मामले से अवगत करा चुके है। एसएसपी सप्तऋषि चौकी पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मी जगदीश कुमार मिश्रा निवासी बौलिया रेलवे काॅलोनी गोरखपुर उत्तर प्रदेश 08 मार्च को गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आया था। युवक ने 10 मार्च की रात मोबाइल फोन से परिजनों से बात कर 11 मार्च को वापस आने की बात कही थी। जबकि 11 मार्च को हरिद्वार में कुंभ महाशिवरात्रि का पहला शाही स्नान था। 11 मार्च को किसी अजनबी ने जगदीश प्रसाद मिश्रा के मोबाइल फोन से परिजनों को जानकारी दी की कर्मी के गंगा में स्नान करते हुए डूब जाने की सूचना देकर मोबाइल को स्विच आफ कर दिया।
लापता हुआ युवक रेलवे कर्मचारी था, जब उसकी पत्नी किरण मिश्रा व बेटी निष्ठा मिश्रा ने शाहपुर थाने गोरखपुर को मामले की जानकारी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मोबाइल की सर्विस लांस लोकेशन निकाल कर हरिद्वार पुलिस से संपर्क किया। लेकिन कोई जानकारी ना मिलने पर जगदीश प्रसाद मिश्रा की साली कनक मिश्रा अपने भाई अनुपम मिश्रा के साथ हरिद्वार पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
एसएसपी ने मोबाइल फोन की सर्विस लांस रिपोर्ट देख कर सप्तऋषि पुलिस चौकी को जांच करने की आदेश दिए हैं। लापता रेलवे कर्मचारी जगदीश कुमार मिश्रा के परिजन लापता की तलाश में हरिद्वार में भटक रहे है। लेकिन अभी तक लापता कर्मी का कोई सुराग नहीं लग सका है।
