20 दिनों से पानी के लिए तरस रहे क्षेत्र के लोग
क्षेत्रवासियों ने दिया कार्यालय में ध्ररना, अश्वासन के बाद समाप्त
सीमा बनौधा
हरिद्वार। खड़खडी क्षेत्र स्थित वार्ड 5 में पानी की समस्याओं को लेकर स्थानीय पार्षद अनिल वशिष्ठ के नेतृत्व में भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान पंतदीप मैदान में अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव किया।
स्थानीय पार्षद अनिल वशिष्ट ने बताया कि कुंभ मेला प्रशासन के निर्देश अनुसार जल निगम द्वारा जबरन अमृत योजना को पेयजल प्रवाहित करने वाले पंतदीप स्थित नलकूप संख्या 2 की मेन राइजिंग लाइन से पंतदीप मैदान में स्थित कैंपों में बने शौचालय एवं पेयजल स्टैंड पोस्ट एवं पेयजल की टंकियों को नई बिछाई गई लाइन से कनेक्शन दे दिए। जबकि यह अमृत योजना की पेयजल लाइन भीमगोड़ा नई बस्ती एवं पहाड़ की ऊंचाइयों पर बसी घनी आबादी को आम पेयजल सप्लाई देने के लिए सुनिश्चित की गई थी।
उन्होंने बताया कि कैंप इत्यादि में पेयजल देने से वार्ड नंबर 5 के ऊंचे घने आबादी वाले स्थानों पर पेयजल का भारी संकट उत्पन्न हो गया और लोगों के घरों में पिछले 20 दिनों से पानी की भारी कमी उत्पन्न हो गई। जबकि अभी ग्रीष्म काल पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है। इस सम्बंध् अधिशासी अभियंता को एक पत्रा 05 मार्च को लिख गया। जिसका अधिशासी अभियंता ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया था।
जल निगम के द्वारा एक नलकूप कुंभ मेले में 1,25,00,000 रुपए खर्च कर नया बनाया गया। जिसकी लाइन भी जल निगम के द्वारा बनाई गई, लेकिन कुंभ मेले के लिए प्रस्तावित बने नलकूप से पंतदीप स्थित कैंपों को पानी ना देकर आम जनता के लिए पेयजल सप्लाई करने वाली लाइन से इन्होंने जबरन कनेक्टिविटी कर दी, जिसका खामियाजा लगभग वार्ड नंबर 5, 6 एवं 4 में स्थित 20,000 की जनसंख्या भुगत रही है। ैसमास्यों के सम्बंध् में पत्र दिये हुए 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
जल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मिसम इस विषय में बात हुई है अधिशासी अभियंता जल संस्थान मदन सेन एवं अपर सहायक अभियंता राकेश बम राडा द्वारा अवगत कराया गया है कि वह तत्काल इस पर कार्यवाही करते हुए इस भारी जल संकट से क्षेत्रवासियों को राहत देंगे एवं आम पेयजल लाइन से सभी कनेक्शनों को हटाकर अपने नए बनाए गए नलकूप से जोड़ने का कार्य शीघ्र अति शीघ्र करने का भरोसा दिया गया है। स्थानीय पार्षद ने चेताया हैं कि अगर 18 मार्च तक समस्या का समाधन नहीं किया गया तो पंतदीप स्थित कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।
इस धरने में विमल वशिष्ठ, इशांत उपाध्याय, रवि नरसिंह, पवन खैरवाल, प्रवेश कल्पना देवी, किरण देवी, रितु देवी, अलका देवी, गीता देवी, संगीता वर्मा, बीना शर्मा, लक्ष्मी देवी, हेमा उपाध्याय, पुष्पा गरकोटी, रजनीश वशिष्ट संजय सुंद्रियाल ,महेंद्र सैनी, देवकी नंदन शर्मा, नीरज ममगाईं, बलवीर कांबोज, राजेंद्र जोशी, मनीष चैटाला, पूजा देवी, बिना कांबोज, रीता पुरोहित, सरिता पुरोहित, हेमा विश्नोई आदि मौजूद रहे।
