आरोपियों में एक नशे का तस्कर तो दूसरा जेई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश से लाखों रुपए की स्मैक ला रहे दो युवकों को गिरफ्रतार किया है। जिनमें एक जेई के पद पर उत्तरकाशी में सरकारी विभाग में संविदा कर्मी के रूप में तैनात है। जबकि दूसरा पूर्व में भी स्मैक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आला अधिकारियों की निर्देश पर क्षेत्र में अवैध् रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर नेटवर्क भी सक्रिय किया गया है। इसी दौरान मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी को मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध ऋषिकुल तिराहे के पास खड़े होकर नशीले पदार्थ स्मैक के संबंध में बातचीत कर रहे हैं।
इसी सूचना पर चौकी प्रभारी ने सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धें को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से लाखों की स्मैक बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना नाम भूपेंद्र पवार पुत्र कुशाल सिंह पवार निवासी ग्राम कोर्ट का लमगांव टिहरी गढ़वाल हाल निवासी जल निगम काॅलोनी गफियारा उत्तरकाशी और सुमित नेगी पुत्र स्व. विजन सिंह नेगी निवासी ग्राम दीडगांव सलद उर्फ माजा गांव उत्तरकाशी बताया।
आरोपी भूपेंद्र पवार ने खुलासा किया कि वह उत्तरकाशी में सरकारी विभाग में संविदा के रूप में जेई पद पर तैनात है, जबकि सुमित नेगी पहले भी स्मैक बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह स्मैक उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से सस्ते में खरीद कर, उत्तरकाशी ले जा रहे थे, इसी दौरान पकड़े गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
