
अखाडों की शाही स्नान यात्रा को देखने के लिए उमड़ा हुजूम
पुष्प वर्षा करते हुए किया स्वागत लिया संतों का आशीर्वाद
लीना बनौधा/सीमा
हरिद्वार। कुंभ में महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान पर्व पर आज सात अखाड़ों ने हरकी पैड़ी पर पहुंचकर गंगा स्नान किया। महाशिवरात्रि का पहला शाही स्नान श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा जिसके साथ श्रीदश पंचनाम आहवान अखाड़ा, श्रीदश पंचनाम अग्नि अखाडा और किन्नर अखाडे शामिल हुए। जब श्री पंचायती निरंजनी अखाडा जिनके साथ श्री पंचायती आंनद अखाडे ने हरकी पौडी पहुंचकर स्नान किया।
अंत में श्री पंचायती महानिर्वाहणी अखाड़ाऔर श्री पंचायती शम्भु अटल अखाड़े ने एक साथ स्नान किया। अखाड़ों के शाही स्नान के लिए रवाना होने पर उनके निर्धारित मार्गों पर स्थानीय व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं ने सड़कों के दोनों छोरों और छतों पर मौजूद रहकर फूलों की वर्षा द्वारा स्वागत करते हुए संत महात्माओं का आशीर्वाद लिया। कुंभ के पहले महाशिवरात्रि शाही स्नान पर निर्धारित मार्गो से होते हुए सात अखाडों ने हरकी पौडी पहुंचकर ब्रहा्रकुण्ड में स्नान किया।
अखाड़ों में सब से पहले श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा, जिसके साथ श्रीदश पंचनाम आहवान अखाड़ा, श्रीदश पंचनाम अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा शामिल हुआ। श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा परिसर से सुबह प्रारम्भ हुई शाही स्नान यात्रा की अगुवाई आचार्य महामण्डेलश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि द्वारा की गयी। शाही स्नान यात्रा में महामण्डलेश्वर, संत-महात्मा सहित नागा संयासी और किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी अपने दल बल के साथ शामिल रही।
श्रीपंच दश्नाम जूना अखाड़े के शाही स्नान के वापस अपने स्थल पर पहुंचने के पश्चात श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती आंनद अखाड़े के स्नान के लिए शाही यात्रा प्रारम्भ हुई। जिसकी अगुवाई आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि द्वारा की गयी। इस शाही स्नान में भी महामण्डलेश्वर, संत महात्माओं सहित नागा संन्यासी शामिल हुए। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के स्नान के पश्चात अपने निर्धारित स्थल पर पहुंचने के पश्चात कनखल से निकली श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा और श्री पंचायती शम्भु अटल अखाड़ा के शाही स्नान के लिए यात्रा में महामण्डलेश्वर व संत महात्माओं ने भी हरकी पौडी पहुंचकर स्नान किया।
अखाड़ों के शाही स्नान यात्रा को देखने और संत महात्माओं का आशीर्वाद लेने के लिए स्थानीय नागरिकों सहित बाहर से आये श्रद्धालु सड़कों के दोनेां छोरो और सड़क किनारे भवनों की छत पर खड़े होकर शाही स्नान जुलूस का स्वागत पुष्प वर्षा करते हुए संत महात्माओं का आशीर्वाद लिया। मेला पुलिस प्रशासन की ओर से अखाड़े के शाही स्नान यात्रा के दौरान व्यापक बंदोबस्त किये गये थे।