
कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर नया टेंडर करने का प्रस्ताव पास
मुकेश वर्मा/लीना बनौधा
हरिद्वार। नगर निगम की बोर्ड बैठक में शनिवार को होल्डिंग, यूनीपोल का टेंडर को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पूर्व बकायेदार कंपनी मिडास को ब्लैक लिस्ट करने के बजाए किस आधार पर दोबारा ठेका देकर वर्क आर्डर जारी करने का निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए भाजपा व कांग्रेस पार्षदों ने घेरा है। भाजपा व कांग्रेस के सभी पार्षदों ने एक सुर में मिडास कंपनी को ब्लैक लिस्ट करते हुए कंपनी से रिकवरी करने तथा नया टेंडर निकालने का प्रस्ताव बोर्ड में रखा जिसको सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। भाजपा पार्षद सुनील पांडे ने मिडास कंपनी पर बकाया होने तथा नया टेंडर करने की बात बोर्ड में रखी तो संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि कंपनी का पूर्व के बकाए के संबंध में उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन है और नया टेंडर मिडास कंपनी को नई शर्तों पर दे दिया गया। जिस पर सभी भाजपा व कांग्रेस पार्षदों ने एक सुर में अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते हुए निगम अधिकारियो के खिलाफ नारबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। जिस पर भाजपा, कांग्रेस के पार्षद अपनी से अपनी सीटों को छोड़ गैलरी में जमीन पर बैठ गए। जिस पर मेयर अनीता शर्मा व नगर आयुक्त जय भारत सिंह के हस्तक्षेप के बाद पार्षद अपनी अपनी सीटों पर बैठे।
भाजपा व कांग्रेस पार्षदों ने एक सुर प्रस्ताव रखा कि यूनीपोल, होल्डिंग लगाने वाली मिडास कंपनी से पूर्व की बकाया वसूली करते हुए वर्तमान में किए गए टेंडर को निरस्त कर नया टेंडर किया जाए तथा कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाए। इस प्रस्ताव का पूरे सदन ने एक सुर में पास कर दिया। भाजपा पार्षद सुनील पांडे के प्रस्ताव पर निगम की संपत्ति जो लीज पर है जिनकी की लीज खत्म हो गई है उनको खाली कराया जाए तथा संबंधित पर मुकदमा दर्ज कराया जाए जिसका सभी पार्षदों ने समर्थन करते हुए प्रस्ताव को पास किया। पार्षद निशा नौडियाल ने एक प्रस्ताव वार्डो में सफाई तथा पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर रखा। जिस पर सहायक नगर आयुक्त उतम सिह नेगी ने कहा कि सफाई व्यवस्था के संबंध में सेनेटरी इंस्पेक्टर को आदेश जारी कर दिए जाएंगे, ताकि नियमित रूप से कूड़ा उठाया जाए। पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव ने कहा कि निगम में पर्याप्त मात्रा में लाइट मौजूद हैं। जिनको सभी क्षेत्रों में जल्द लगवा दिया जाएगा। निगम प्रांगण में पेड़ों को कटवाये जाने को लेकर नगर आयुक्त जय भारत सिंह व पार्षदों में जमकर बहस हुई पार्षदों ने कहा कि बिना बोर्ड को के संज्ञान में लाएं पेड़ों को कटवा दिया है वह गलत है इस तरह के मामले बोर्ड की बैठक में रखे जाने चाहिए जिस पर नगर आयुक्त ने कहा कि पेड़ों की टहनियों की वजह से कोई भी दुर्घटना हो सकती थी। जिसको को देखते हुए नियमानुसार पेड़ों को कटवाया गया है। निगम की बैठक में मेयर अनीता शर्मा, नगर आयुक्त जय भारत सिंह, सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह, महेंद्र यादव, उत्तम सिंह नेगी, उप नगर आयुक्त रोहताश शर्मा ,कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना ,राहुल कैंथोला ,लेखाकार चंद्रशेखर शर्मा, भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल, राजेश शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, प्रमोद सैनी, किशन बजाज, शुभम मंडोला अनुज सिंह, युद्धबीर सिंह सुमित भार्गव आदि पार्षद मौजूद रहे।