
आरोपियों के पास से स्कूटी समेत आठ बाइक बरामद
रेकी करने के बाद देते थे वाहन चोरी की वारदात को अंजाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस को वाहन चोरी मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने एक स्कूटी सहित आठ बाइके बरामद की है। जिनमें तीन वाहन रानीपुर कोतवाली व सिड़कुल थाना क्षेत्र से चोरी की गयी है। जिनके सम्बंध् में मुकदमें दर्ज है। वाहन चोर गिरोह यूपी का रहने वाला हैं जोकि सिड़कुल क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने शनिवार को सिड़कुल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सिडकुल व रानीपुर क्षेत्र में बढती वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने तथा वाहन चोरों को पकड़ने के लिए सिडकुल थाना प्रभारी एलएस बटोला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर वाहन चोरों की तलाश में लगाया गया, टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर वाहन चोरों की पहचान के प्रयास किए गए। वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों के बारे में सीसीटीवी फुटेज महत्वपूर्ण जानकारी लगी। इसी के आधर पर टीम ने क्षेत्रा की नाकेबंदी कर शुक्रवार की शाम को वाहन चैंकिग अभियान चलाया गया। इसी दौरान रोशनाबाद स्थित आनेकी पुल पर बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोका गया। जिनसे बाइक के कागजात दिखाने को कहा गया तो वह तो पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास करने लगे। पुलिस को शक होने पर तीनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो वह टूट गये और सच्चाई उगल दी। संदिग्धें ने खुलासा किया कि बाइक को शिवालिकनगर स्थित पीठ बाजार से चोरी करना बताते हुए अन्य चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही से पुलिस टीम ने एक स्कूटी सहित आठ बाइके बरामद की, जिनको अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी करना बताया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम विपुल त्यागी पुत्र अभिमन्यु त्यागी निवासी ग्राम गांधी काॅलोनी नई मंडी मुजफ्रफरनगर उत्तर प्रदेश, अमित कुमार पुत्र लेखपाल सिंह निवासी ओल्ली माजरा बुढ़ाना मुजफ्रफरनगर और रविंदर पुत्र नकली सिंह निवासी रंगाना झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश बताया। तीनों आरोपित रावली महदूद में किराए के मकान पर रहते हैं और सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करते हैं चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले यह क्षेत्र की रेकी करते हैं और वाहन स्वामी के चले जाने पर एक व्यक्ति उस पर निगाह रखता है, बाकी दो वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते और फरार हो जाते है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल कराने के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।