
कलियर से लौटते वक्त देर शाम हुआ था हादसा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने गंगनहर से कार में मिले चारों शवों को पोस्टमार्टम के पश्चात आज उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। कार सवारों की मौत कलियर से लौटते वक्त गंगनहर में कार गिरने से हुई थी। खोताखोर टीम ने देर रात गंगनहर से कार को बाहर निकाला गया था, जिसमें चारों के शव पुलिस ने बरामद किये थे। बताते चले कि गुलफाम पुत्र गुलशेर निवासी बाबर काॅलोनी ज्वालापुर का पूरा परिवार जिसमें पत्नी शाहिना उम्र 33 वर्ष्, बेटा अलीशान उम्र 06 वर्ष, बेटी गुलिश्ता उम्र 02 वर्ष शामिल थे, जोकि कलियर से कार में सवार होकर रानीपुर झाल के पास नहर पटरी से वापस घर लौट रहे थे। बताया जा रहा र्हैं कि समाने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार चालक मंसूर पुत्र मकसूद अहमद उम्र 50 वर्ष निवासी कस्साबान ज्वालापुर अपना संतुलन खो बैठा और कार नहर पटरी की दीवार से टकराने के बाद गंगनहर में समा गयी। लेकिन किसी तरह गुलफाम बच निकला, जिसने घटना की जानकारी पुलिस सहित अपने परिचितों को दी। सूचना के बाद बाबर काॅलोनी में कोहराम मच गया और लोग घटना स्थल की ओर दौड पड़े। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद गोताखोर टीम को मौके पर बुलाकर कार सवारों को गंगनहर में तलाश शुरू की गयी। अंधेरा होने पर रेस्क्यू में जुटी टीम को दिक्कतों को सामना करना पड़ा। लेकिन उसके बावजूद पुलिस और गोताखोर की टीम कार व उसमें सवार लोगों को तलाशने में जुटी रही। बताया जा रहा हैं कि देर रात गोताखोर टीम को कार को तलाशने में सफलता मिली, क्रेन के जरिये गंगनहर से कार को बाहर निकाला गया। जिसमें शाहिना, उसका बेटा अलीशान, बेटी गुलिश्ता और चालक मंसूर का शव बरामद किये। जिसको देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखे नम हो गयी। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां पर आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शवों को उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि देर रात गंगनहर से कार में सवार चारों के शव बरामद लिए। पुलिस ने शवों को आज पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया।