सभी वर्ग के लोगों से कोविड का टीका लगवाने की अपील
सीमा बनौधा
देहरादून। देहरादून के एक निजी अस्पताल में आज 99 साल की कमला देवी ने कोविड का टीका लगवाते हुए उन लोगों के लिए एक मिसाल पेश की, जोकि कोविड वैक्सीन को लेकर समाज में भ्रातियां पैदा कर रहे है। कमला देवी ने सभी वर्गो के लोगों से कोविड का टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि नर्सों ने मुझे बहुत ही सावधानी के साथ टीका लगाया। जिससे मुझे किसी भी तरह का दर्द नही हुआ। मै सभी से कहना चाहूंगी की कोविड का टीका जरूर लगवाएं, यह बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने जीवन के सम्बंध में भी कुछ जानकाारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि वह एक गृहिणी रही हैं, उनके पति एक सैनिक थे और उनके स्थानांतरण की वजह से वे भारत में विभिन्न स्थानों पर रह चुकी है। वह खुद कभी स्कूल नहीं गई, मगर सभी बच्चों को खुद ही बड़ा किया, क्योंकि उनके पति अक्सर अपनी ड्यूटी की वजह से दूर ही रहते थे। वह बहुत खुशी और उल्लास के साथ अपने बेटे और बहू के साथ टीका लगवाने आई है।
