टक्कर मारने वाले वाहन ने ही बच्ची को कुचला
गांव वालों के साथ जा रही थी बंसती देवी मन्दिर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गांव वालों के साथ बसंती देवी मन्दिर दर्शन करने जा रही सात साल की बच्ची की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा हैं कि गांव वालों के वाहन को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में टक्कर लगने पर बच्ची वाहन से छिटकर सड़क पर आ गिरी, इसी दौरान टक्कर मारने वाले वाहन ने ही कुचल दिया। घटना से ग्रामीणों में कोहराम मच गया। सूचना पर रायवाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सूपूर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार के 17-18 ग्रामीण श्रद्धालु सोेमवार की सुबह छोटा हाथी वाहन में सवार होकर रायवाला क्षेत्र स्थित बंसती देवी मन्दिर में दर्शन के लिए जा रहे थे, जिनमें अधिकांश महिलाए व बच्चे शामिल थे। बताया जा रहा हैं कि जब छोटा हाथी मोतीचूर हाईवे पर पहुंचा, तभी टॉयर पेंचर हो गया।
वाहन का चालक टॉयर निकाल कर दूसरा लगा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे टाटा 407 वाहन ने खड़े श्रद्धालुओं से भरे वाहन को टक्कर मार दी। बताया जा रहा हैं कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन से श्रद्धालु सड़क पर आ गिरे। जिसमें एक बच्ची गुंजन पुत्री नरेश उम्र 07 वर्ष के भी सड़क पर गिरते ही टक्कर मारने वाला वाहन उसको कुचलते हुए निकल गया।
घटना में बच्ची गम्भीर रूप सेे घायल हो गयी। जिसको देखकर ग्रामीणों में कोहराम मच गया। राहगिरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवाते हुए पुलिस को सूचित कर दिया। चूंकि घटना रायवाला क्षेत्र की होनेे के कारण रायवाला पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। मृतका के पिता नरेश ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत चार साल पूर्व हो गयी थी। उसके तीन लड़किया व एक लड़का है। बड़ी बेटी 15 साल की और सब से छोटी बेटी गुंजन सात साल की थी।
