
एसएसपी एवं अन्य अधिकारियों ने स्टार लगााकर दी बधाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सूची के तहत वरिष्ठता क्रम में 406 हेंड कांस्टेबलों को अपर उप निरीक्षक (एएसआई ) पर पदोन्नति दी गयी है। जिनमें जनपद हरिद्वार के 63 हेडकांस्टेबल शामिल है। जिनको बुधवार को एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह एवं अन्य प्रभारीगण द्वारा कंधे पर स्टार लगाकर प्रमोशन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान प्रमोट हुए जवानों की खुशी में शामिल होते हुए संगी साथियों द्वारा मिष्ठान इत्यादि वितरित कर पदोन्नति प्राप्त करने वाले अपने साथी को बधाई दी। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा सभी को प्रमोशन के बाद बढी जिम्मेदारियों को और अधिक तन्मयता एवं निष्ठा से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वहीं पदोन्नति पाने वाले हेण्ड कांस्टेबलों के परिवार में भी खुशी का माहौल है। जिनको उनके शुभचिंतकों समेत रिश्तेदारों ने बधाई दी है।