09 कांवडियों की हालत अति गम्भीर देखते हुए किया एम्स रेफर, 04 मृत हालत में पहुंचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांवड मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग, निजी हॉस्पिटल और समाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित अस्थाई चिकित्सा शिविरों से गम्भीर हालत में उपचार के लिए रेफर होकर 108 एम्बुलेंसों से उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंचे। जिनमें अति गम्भीर मरीजों को उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
जिला अस्पताल चिकित्साधिकारी के अनुसार कांवड मेला प्रारम्भ 11 जुलाई से लेकर 19 जुलाई तक कि अगर बात करें तो कांवड मेला क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में संचालित चिकित्सा शिविरों से रेफर होकर 609 कांवडिये उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जिनमें 09 मरीजों की हालत अति गम्भीर देखते हुए उनके जीवन बचाने के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया।
वहीं रेफर होकर जिला अस्पताल 04 मरीज मृत हालत में पहुंचे। जिनके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए उनकी सूचना कोतवाली नगर पुलिस को भेजी गयी है। उन्होंने बताया कि कांवड मेले में जिला अस्पताल के चिकित्सक दिन रात अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों का उपचार गम्भीरता से किया जा रहा है।
